राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्यपाल कलराज मिश्र कल बीकानेर में, दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल - convocation of Maharaja Ganga Singh University - CONVOCATION OF MAHARAJA GANGA SINGH UNIVERSITY

राज्यपाल कलराज मिश्र गुरुवार को बीकानेर के दौरे पर रहेंगे. वे महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए बीकानेर आ रहे हैं. राज्यपाल इस महीने में तीन बार बीकानेर आएंगे. पहले 7 जून, 11 जून और फिर 29 जून को बीकानेर आएंगे. दोनों ही बार राज्यपाल अलग-अलग विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.

convocation of Maharaja Ganga Singh University
राज्यपाल कलराज मिश्र कल बीकानेर में (photo etv bharat bikaner)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 6, 2024, 5:15 PM IST

बीकानेर.महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह शुक्रवार को होगा. राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र की अध्यक्षता में होने वाले आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है. जून महीने में राज्यपाल तीन बार बीकानेर आएंगे. सात जून को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय 11 जून को कृषि विश्वविद्यालय और 29 जून को वेट​रिनरी विश्वविद्यालय की दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. दरअसल अगले दो महीनों में राज्यपाल के रूप में कलराज मिश्र का कार्यकाल पूरा हो रहा है. कार्यकाल पूरा होने से पहले प्रदेश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह हो रहे है. इससे पहले पिछले महीने भी राज्यपाल बीकानेर आए थे, जब बीकानेर के तकनीकी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह हुआ था.

स्थापना दिवस के साथ होगा आयोजन: एमजीएस विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने बताया कि इस दिन विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह राज्यपाल की उपस्थिति में मनाया जाएगा. परिसर को झण्डों एवं रंगीन रोशनी के माध्यम से सजाया गया है. यह झंडे विश्वविद्यालय द्वारा सम्बद्धता प्राप्त 300 से अधिक महाविद्यालयों से मंगवाए गए हैं.

एक लाख 26 हजार 880 विद्यार्थियों को मिलेंगी उपाधियां:कुलपति ने बताया कि दीक्षान्त समारोह में परीक्षा वर्ष 2021 में उत्तीर्ण हुए कुल 1 लाख 26 हजार 880 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी. वहीं इसी वर्ष की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 54 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे. कला संकाय की दिव्या हर्ष को कुलाधिपति पदक एवं शिक्षा संकाय की किरण शर्मा को कुलपति पदक प्रदान किया जाएगा.दीक्षान्त समारोह में ही 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2021 तक के 39 विद्यार्थियों को विद्या-वाचस्पति की उपाधि प्रदान की जाएगी.

लोकार्पण और शिलान्यास होगा:कुलपति ने बताया कि समारोह में राज्यपाल मिश्र द्वारा विश्वविद्यालय के शिव काशी द्वार, बायोडाइवर्सिटी पार्क, लेफ्टिनेंट कर्नल किशन सिंह शूटिंग रेन्ज, महर्षि भारद्वाज भवन के विस्तार एवं संत मीरा बाई सभागार में महाराजा गंगा सिंह की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा.

पहली बार देंगे महाराजा गंगासिंह और डॉ.करणी सिंह अवार्ड:कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की पहल पर दीक्षान्त समारोह के दिन पहली बार सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को महाराजा गंगा सिंह अवार्ड एवं खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी को डॉ. करणी सिंह खेल अवार्ड प्रदान किया जाएगा. सत्र 2022-23 के लिए विश्वविद्यालय योग विभाग की प्रियंका को महाराजा गंगा सिंह अवार्ड तथा चूरू बालिका महाविद्यालय की छात्रा निकिता लाम्बा को महाराजा करणी सिंह खेल अवार्ड प्रदान किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में कांस्य पदक प्राप्त करने वाली निकिता लाम्बा को 3 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details