देहरादून: आज नया साल का पहला दिन है. साल के पहले दिन देशभर के मंदिरों में भीड़ उमड़ रही है. लोग अपने परिजनों के साथ अपने अराध्य के मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. देवभूमि उत्तराखंड में साल के पहले दिन मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. यहां आम से लेकर खास लोग भी दर्शनों के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में राज्यपाल गुरमीत सिंह भी आज साल के पहले दिन टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे.
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने आज नव वर्ष पर टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की.
इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा टपकेश्वर महादेव मंदिर पौराणिक मान्यताएं, प्रकृति द्वारा शिवलिंग पर होता जलाभिषेक और किनारे पर बहती नदी के मधुर संगीत से शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति होती है.
इसके बाद राज्यपाल दिलाराम स्थित गुरुद्वारा साहिब पहुंचे. जहां उन्होंने मत्था टेककर प्रदेश की प्रगति और सभी प्रदेशवासियों की खुशहाली व मंगलमय जीवन के लिए कामना की. इस दौरान उन्होंने कहा गुरुद्वारा साहिब का दिव्य, भव्य और शांतिपूर्ण वातावरण हमें मन का सुकून, गुरुबाणी के मधुर स्वर एक अद्भुत अनुभूति तथा सेवा व समर्पण की भावना हम सभी को नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करती है. इस नव वर्ष में, वाहे गुरु जी के आशीर्वाद से आप सभी सुखी और संपन्न हों, यही कामना करता हूं.