उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DBRAU दीक्षांत समारोह में आज आएंगी राज्यपाल, बदली तस्वीर, 117 में से 99 पदक छात्राओं के नाम

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आनंदीबेन पटेल आज आगरा आ रही है.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Etv Bharat
DBRAU का 90वां दीक्षांत समारोह (Etv Bharat)

आगरा:डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 90वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को होगा. जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार शाम को आगरा आ जाएंगी. समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षाविद् प्रो. अनिल सहस्त्रबुद्धे होंगे. जो राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी फोरम (एनईटीएफ) के अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) के चेयरमैन हैं. समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के साथ ही उच्च शिक्षा राज्यमंत्री समेत अन्य अधिकारी मौजूद होंगे. इस बार के दीक्षांत समारोह में बेटियों का दबदबा रहेगा. दीक्षांत समारोह में 117 पद दिए जाएंगे. जिसमें, से 99 पदक बेटियों के नाम रहेंगे. दीक्षांत समारोह की गोल्डन गर्ल एसएन मेडिकल कॉलेज की छात्रा डॉ. अर्पिता चौरसिया हैं. जिन्हें सात गोल्ड और एक सिल्वर पदक मिलेगा.

बता दें, कि सोच बदली तो बेटियों को उच्च शिक्षा लेने के मौके मिलने लगे. जिससे बेटियों ने तस्वीर ही बदल दी है. मौका मिलने से बेटियां इतनी आगे निकल गई हैं, कि उनके सामने बेटे कहीं भी टिक नहीं रहे हैं. डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 90वें दीक्षांत समारोह में 117 पदक दिए जाएंगे. जिनमें से 99 पदक छात्राओं को मिलेंगे. सिर्फ 18 पदक ही छात्रों को दिए जाएंगे. पिछले कुछ वर्ष में विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में बेटियों का पदक के मामले में दबदबा बना हुआ है. सोमवार शाम तक विश्वविद्यालय प्रशासन दीक्षांत समारोह की पूरी तैयारी कर लेगा.

60212 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगीं:कुलपति प्रो. आशू रानी ने बताया, कि समारोह में राज्यपाल के हाथों 12 भवन, प्रयोगशाला समेत अन्य का लोकार्पण होगा. दीक्षांत समारोह में 2023-24 सत्र के 60212 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगीं. जिनमें 46538 स्नातक, 2,755 परास्नातक के हैं. इनमें व्यावसायिक पाठ्यक्रम के 9993 और आवासीय संस्थानों के 876 विद्यार्थी शामिल हैं. समारोह में 55 पीएचडीधारकों को उपाधि प्रदान की जाएंगी.

इसे भी पढ़े-CSJMU का 39वें दीक्षांत समारोह; 1.18 लाख स्टूडेंट्स को डिजिलॉकर पर मिली डिग्री, सतीश महाना को दी गई मानद उपाधि - 39th Convocation of CSJMU

प्रो. अनिल सहस्त्रबुद्धे होंगे मुख्य अतिथि:डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षाविद् प्रो. अनिल सहस्त्रबुद्धे होंगे. प्रो. अनिल राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी फोरम (एनईटीएफ) के अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) के चेयरमैन हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक) के कार्यकारी समिति के अध्यक्ष भी हैं. इसके साथ ही वे एआईसीटीई के चेयरमैन भी रह चुके हैं. उन्होंने सन 1980 में कर्नाटक विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई में स्वर्ण पदक भी प्राप्त किया था. सन 1982 में भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलूरू से मास्टर्स और 1989 में पीएचडी की.

एक नजर पदकों पर

117 पदक दिए जाएंगे डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में.
103 स्वर्ण पदक डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में दिए जाएंगे.
14 रजत पदक डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में दिए जाएंगे.

उपाधि वितरण पर एक नजर

60212 छात्रों को उपाधिक दी जाएंगी.
46538 स्नातक के छात्रों को उपाधि दी जाएगी.
9993 प्रोफेशनल कोर्स के छात्रों को उपाधि दी जाएगी.
2755 परास्नातक के छात्रों को उपाधि दी जाएगी.
876 उपाधि आवासीय संस्थान के छात्रों को मिलेंगी.
50 छात्रों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी.

छात्राओं के लिए साड़ी और छात्रों के लिए धोती-कुर्ता

डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की पोशाक समिति के समन्वयक प्रो. अचला गक्खड ने बताया कि दीक्षांत समारोह में छात्र और छात्राओं की पोशाक भी निर्धारित की है. जिसके तहत छात्राएं साड़ी और छात्र धोती-कुर्ता पहन कर आएंगे.

सबसे ज्यादा पदक भी छात्राओं को मिलेंगे

छात्राओं क नामपदकों की संख्या
डॉ. अर्पिता चौरसिया08
प्राची वाष्णेय05
प्रतीक्षा पचौरी04
खुशी श्रीवास्तव03
लवी दीक्षित03
विधि शर्मा03
लवांशी गौतम03
कुल पदक29


इनका करेंगी लोकार्पण

• मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, नेताजी सुभाष चंद्र बोस परिसर, छलेसर.
• स्पोर्ट्स एरीना और प्रधानमंत्री कौशल विकास कंप्यूटर लैब, स्वामी विवेकानंद परिसर.
• एसआर रंगनाथन केंद्रीय पुस्तकालय, पालीवाल पार्क परिसर। समर्थ पोर्टल.
• जनगणना शोध एवं अनुसंधान विश्लेषण केंद्र, जनगणना मंत्रालय, पालीवाल पार्क परिसर.
• कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी अभिलेख धरोहर संग्रहालय, पालीवाल पार्क परिसर.
• सांस्कृतिक धरोहर एवं संग्रहालय, इतिहास विभाग संस्कृति भवन परिसर।
• महिला अध्ययन केंद्र, गृह विज्ञान संस्थान। मूक कोर्ट विधिक शिक्षा केंद्र, पालीवाल पार्क। ब्यूटी लैब, महिला अध्ययन केंद्र।
• प्रकाशीय उपकरण प्रयोगशाला, दाऊदयाल व्यावसायिक शिक्षण संस्थान।

यह भी पढ़े-सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं, सफल होने के लिए कठिन परिश्रम जरूरी - आनंदीबेन पटेल - 6th Convocation of HBTU

ABOUT THE AUTHOR

...view details