झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ राज्य की जनता की समस्याओं का समाधान करने का काम करेगीः राज्यपाल - GOVERNOR ADDRESS

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ. साथ ही सदन में दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया गया.

Governor address held on third day of special session of Jharkhand Legislative Assembly
राज्यपाल का स्वागत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 11, 2024, 2:21 PM IST

रांचीः राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने नई सरकार के गठन की शुभकामना देते हुए कहा है कि मुझे उम्मीद है कि वर्तमान सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ राज्य की जनता के समस्या की चिंता करेगी और समाधान करने का काम करेगी. झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन विधानसभा पहुंचे राज्यपाल को पारंपरिक रुप से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने राज्यपाल को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. इसके अलावा मुख्य सचिव अलका तिवारी, डीजीपी अनुराग गुप्ता सहित राज्य के आला अधिकारी ने भी राज्यपाल का स्वागत किया.

राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुई सदन की कार्यवाही

विधानसभा सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के अभिभाषण से शुरू हुई. करीब 12 मिनट के संबोधन में राज्यपाल ने राज्य सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए षष्ठम विधानसभा में चुनकर आए निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी. अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि आप में से कई सदस्य पूर्व में भी सदन में रहे हैं और बहुत से सदस्य प्रथम बार निर्वाचित होकर यहां पहुंचे हैं, इस प्रकार इस सदन में अनुभवी तथा नए सदस्यों का समागम हुआ है. सबको मिलकर जनादेश का सम्मान करते हुए जन भावनाओं और जन आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करना है.

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र (ईटीवी भारत)

जनता के कल्याण और राज्य के विकास के लिए पूरी लगन निष्ठा और समर्पण से कार्य करना है. झारखंड विधानसभा की आदर्श परंपराओं और कृति को आप सबको मिलकर आगे बढ़ाना है. इसके लिए आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने 11697.45 करोड़ का चालू वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया. तत्पश्चात सदन की कार्यवाही गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details