अनूपगढ़. गेहूं की सरकारी खरीद के उठाव को लेकर अनूपगढ़ की नई धान मंडी में बुधवार को वेयर हाउस मजदूर यूनियन और रेलवे मजदूर यूनियन के बीच विवाद हो गया. जिससे उठाव पिछले 8 घंटों से बंद है. मजदूर यूनियनों से समझाइश का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी समझाइश का प्रयास किया, लेकिन मजदूर अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.
अनूपगढ़ पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल रामावतार ने बताया कि उठाव कार्य में तीन यूनियन कार्य कर रही हैं. पूर्व में हुए समझौते के अनुसार वेयर हाउस लेबर यूनियन 30%, रेलवे लेबर यूनियन 30% और नई धान मंडी की पल्लेदार लेबर यूनियन के द्वारा 40% उठाव का कार्य किया जाएगा. लेकिन आज वेयर हाउस मजदूर यूनियन के द्वारा गेहूं की सरकारी खरीद का सारा उठाव कार्य करने की मांग की गई. जिससे वेयर हाउस मजदूर यूनियन और रेलवे मजदूर यूनियन के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि पिछले 8 घंटे से गेहूं का उठाव का कार्य बंद है.