बूंदी :शहर के ढाबे पर मामूली विवाद के बाद सरकारी टीचर की हत्या का मामला सामने आया है. यह घटनाक्रम सोमवार को लंका गेट अंबेडकर सर्किल पर हुआ, जहां धारदार हथियार, लाठी व डंडों से कुछ युवकों ने शिक्षक पर हमला कर दिया था. घायल अवस्था में शिक्षक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गए.
एसपी राजेंद्र मीणा के अनुसार शहर के लंका गेट चौराहे के नजदीक के ढाबे पर शिक्षक मनीष मीणा पुत्र राम लक्ष्मण अपने दोस्त के साथ खाना खाने पहुंचा था. यहां पर उनकी कहासुनी कुछ युवकों से हो गई, लेकिन मामला शांत हो गया. युवक भी खाना खाकर लौट गए और मनीष भी वापस जा रहा था. इस दौरान कुछ ही दूरी पर अंबेडकर सर्किल के नजदीक इन बदमाशों ने मनीष पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मनीष को अस्पताल पहुंचाया गया. उपचार के दौरान मनीष ने दम तोड़ दिया.