नई दिल्ली:बच्चों की शिक्षा के लिए वैश्विक स्तर पर काम कर रहे नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने कई अहम मुद्दों पर अपने विचार रखे. बाल श्रम को मिटाने और बच्चों के उत्थान के लिए दिन रात मेहनत करने वाले कैलाश सत्यार्थी आज मोबाइल और सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल से चिंतित है उन्होंने कहा है कि बच्चों में जिस तरह से मोबाइल सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ रहा है वो किसी बड़े खतरे से कम नहीं है.
सोमवार को ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में फैली हुई कई समस्याओं का समाधान करुणा में है. करुणा का भाव ही समाज में व्याप्त समस्याओं का समाधान करने का सबसे अच्छा तरीका है. करुणा दया नहीं है. करुणा कृपा भी नहीं है. अपने भीतर का एक भाव है जो स्वतः जागृत होता है. उन्होंने कहा कि जब किसी बच्चे को चोट लगती है तो उसकी मां नियम कानून के बारे में नहीं सोचती. वो सोचती है कि बच्चों को तुरंत राहत कैसे दी जा सकती है. ऐसे में मां अपनी साड़ी अपने कपड़े को फाड़ कर बच्चों की पट्टी बांध देती है यह स्वत ही होता है इसे ही करुणा कहते हैं.
उन्होंने कहा कि करुणा पूरे विश्व को जोड़कर एक कर सकती है. इसलिए करुणा की भावना को लेकर काम करने वाले लोग विश्व में कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. करुणा बाल श्रम, बाल अपराध और बाल शिक्षा में उच्च स्तरीय कार्य करने के लिए लोगों को जोड़ने हेतु सेतु का काम कर सकती है. इसके लिए समाज में ऐसे लोगों को जोड़कर एक प्लेटफार्म पर लाने की जरूरत है, जो पहले से इस दिशा में काम कर रहे हैं. ईटीवी भारत संवादाता राहुल चौहान से बातचीत करते हुए उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. पेश हैं बातचीत के कुछ अंश.
सवाल : पिछले कुछ समय से नाबालिगों की संलिप्तता अपराध में बढ़ी है, इसे किस तरह देखते हैं?
जवाब: हमारे पास बहुत अच्छे कानून हैं. बहुत सारी योजनाएं हैं. बहुत सारी सरकारी संस्थाएं और बहुत सारी गैर सरकारी संस्थाएं हैं जो इस क्षेत्र में काम कर रही हैं. फिर भी यह क्यों बढ़ रहा है इस पर सभी को मिलकर सोचने की जरूरत है. जो बच्चे किसी अत्याचार का शिकार होते हैं. उनके दुख को अपनी तरह समझकर उनकी मदद करनी चाहिए. जिस तरह से मां अनपढ़ होकर भी जब बच्चे को चोट लगती है तू है यह नहीं सोचती कि मेरा अधिकार क्या है कानून क्या कहता है इलाज के लिए पैसे नहीं हैं कहां से आएंगे वह तुरंत अपनी साड़ी या अपने कपड़े फाड़कर बच्चों के पट्टी बांध देती है. यह स्वयं ही होता है. इसी को करुणा कहते हैं. इसी में समस्याओं का समाधान छिपा है.
सवाल: इंटरनेट, मोबाइल, सोशल मीडिया बचपन को किस तरह प्रभावित कर रहा है?
जवाब:कोई भी सोशल मीडिया हो बच्चों के बचपन को भारी तरह से प्रभावित कर रहा है. बच्चे आजकल मोबाइल खूब चला रहे हैं. इस पर सोशल मीडिया भी देखते हैं. इसमें से अच्छी बुरी चीजों को बच्चे कई बार आत्मसात भी कर लेते हैं. इन सभी समस्याओं पर संयुक्त रूप से सोचने और विचार करने की जरूरत है. हमें समस्याओं के बजाय समाधान पर अधिक सोचने की जरूरत है.
सवाल: बीते एक दशक की बात करें तो आप क्या मानते हैं शिक्षा पद्धति में बदलाव हुआ है?