गोरखपुर: अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट शुरू होने के साथ, स्पाइसजेट ने गोरखपुर से दिल्ली-मुंबई की उड़ान बंद कर दी थी. स्पाइसजेट के विमान ने गोरखपुर की जगह अयोध्या से उड़ान भरना शुरू कर दिया था. उसके सभी कर्मचारी अयोध्या शिफ्ट हो गए थे. इसके बाद पूर्वांचल और पश्चिम बिहार के यात्रियों को इन दोनों शहर जाने के लिए सिर्फ इंडिगो की एक फ्लाइट का सहारा लेना पड़ता था.
इस बीच अकासा एयरलाइंस ने मुंबई और दिल्ली की उड़ान को लेकर गोरखपुर से अपनी संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी थीं. इसके बाद प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचकर अपनी सुविधाओं को लेकर जांच पड़ताल की, तो उन्हें यहां से अपनी सेवा को शुरू करने में कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई. यही वजह है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरफोर्स से क्लीयरेंस मिलने के बाद अब उनकी इन दोनों शहरों के लिए उड़ान 30 अप्रैल 2024 से शुरू होने जा रही है.
इसके बाद गोरखपुर समेत पूर्वांचल और बिहार के यात्रियों को अब मुंबई और दिल्ली जाने के लिए एक नहीं दो विमान की सुविधा प्राप्त हो जाएगी. विमानों के उड़ने का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. अकासा एयरलाइंस की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, 30 अप्रैल से प्रत्येक दिन एक विमान, गोरखपुर एयरपोर्ट पर सुबह 10:55 बजे उतरेगा. यहां 40 मिनट रुकने के बाद वह 11:35 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेगा.
वहीं, दूसरा विमान 12:05 पर एयरपोर्ट पर उतरेगा और करीब 40 मिनट रुकने के बाद दोपहर 12:45 बजे वह दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा. इस सुविधा के शुरू हो जाने से मुंबई और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. क्योंकि कुछ सेवाओं के बंद होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. मौजूदा समय में गोरखपुर से इंडिगो एयरलाइंस के 6 विमान दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता की उड़ान भरते हैं, जबकि स्पाइसजेट ने फरवरी 2024 में अपनी सेवा यहां से बंद कर दी थी.
यही वजह है कि इसके बाद गोरखपुर से मुंबई और दिल्ली जाने वाली यात्रियों को मंहगे टिकट बुक कराकर भी यात्रा करनी पड़ रही थी. कुछ लोग विकल्प कम होने की वजह से अयोध्या एयरपोर्ट से मुंबई और दिल्ली का हवाई टिकट बुक करते और यात्रा करते थे. गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक आरके पाराशर ने कहा कि शेड्यूल जारी होने के साथ अकासा के विमान अब यहां से उड़ान भरेंगे.
विमान बढ़ने से यात्रियों के लिए विकल्प बढ़ेगा और टिकट बुक करते समय भी राहत मिलेगी. निश्चित रूप से एयरपोर्ट तभी सफल होगा जब वह यहां के यात्रियों की जरूरत के हिसाब से विभिन्न शहरों के लिए विमान का संचालन करेंगे. गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई कि उड़ानें पिछले करीब तीन माह से प्रभावित चल रही थीं, लेकिन अब अकासा के आ जाने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
यह भी पढ़ें : खुशखबरी! प्रयागराज से नई दिल्ली के लिए मई में शुरू होगी तीसरी फ्लाइट - Prayagraj To New Delhi Airlines
यह भी पढ़ें : अकासा एयरलाइंस गोरखपुर से जल्द शुरू करेगा मुंबई और दिल्ली के लिए उड़ानें, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत