बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नासिक से काठमांडू जा रही बस में यात्री की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत, हीट वेव से मौत की आशंका - HEAT WAVE - HEAT WAVE

PASSENGER DIED: धार्मिक यात्रा पर महाराष्ट्र के नासिक से नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रहे एक यात्री की गोपालगंज में मौत हो गयी. घटना बरौली थाना इलाके के मिर्जापुर गांव की है. बताया जाता है कि 50 यात्रियों को समूह बस से नासिक से काठमांडू जा रहा था, इसी दौरान ये घटना घटी, पढ़िये पूरी खबर,

हीट वेव से मौत की आशंका
हीट वेव से मौत की आशंका (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 29, 2024, 10:28 PM IST

गोपालगंजःप्रचंड गर्मी और हीट वेव ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है और इस गर्मी के कारण कई जगहों से मौत की भी खबर आ रही है. नासिक से काठमांडू जा रहे 50 यात्रियों में से एक यात्री की मौत भी हीट वेव के कारण हो गयी.मृतक का नाम सोमनाथ आगड़े था जो महाराष्ट्र के नासिक के पालसे गांव के रहनेवाले थे.

खाना खाने के लिए रुके थे सभी लोगः जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के नासिक के पालसे गांव के करीब 50 यात्री बस में सवार होकर नेपाल के काठमांडू में पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे. इसी बीच बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास बस को रोक कर सभी यात्री उतरे और खाना बनाकर खा कर फिर बस में सवार हुए.

अचानक तेज गर्मी से परेशान हुआ यात्रीःबस जैसे ही थोड़ी आगे बढ़ी सोमनाथ आगड़े नाम के यात्री की तबीयत बिगड़ गई. उसे अचानक बहुत तेज गर्मी लगने लगी और बेचैनी महसूस होने लगी. जिसके बाद साथी यात्री उसे लेकर गोपालगंज के सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हीट वेव के कारण मौत की आशंकाः सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे तैनात डॉ देवेश कुमार ने बताया कि " ऐसा लग रहा है कि अत्यधिक गर्मी और हीट वेव के कारण मौत हुई है." उन्होंने बताया कि "गर्मी में ज्यादा मात्रा में पानी पीना चाहिए. साथ ही नारियल पानी का भी सेवन करना चाहिए ताकि शरीर में पानी की मात्रा कम न हो और हीट वेव का असर न हो."

ये भी पढ़ेंःकितनी गर्मी बर्दाशत कर सकता है शरीर? 50 डिग्री पहुंचा तापमान तो... - Human Body Temperature

गया में आग उगल रहा सूरज, सीजन का सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार, क्या कह रहा मौसम विभाग जानें - gaya weather update

छपरा में भीषण गर्मी और लू के कारण 20 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, PHC में भर्ती - Heat Wave in Chapra

ABOUT THE AUTHOR

...view details