गोपालगंजःप्रचंड गर्मी और हीट वेव ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है और इस गर्मी के कारण कई जगहों से मौत की भी खबर आ रही है. नासिक से काठमांडू जा रहे 50 यात्रियों में से एक यात्री की मौत भी हीट वेव के कारण हो गयी.मृतक का नाम सोमनाथ आगड़े था जो महाराष्ट्र के नासिक के पालसे गांव के रहनेवाले थे.
खाना खाने के लिए रुके थे सभी लोगः जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के नासिक के पालसे गांव के करीब 50 यात्री बस में सवार होकर नेपाल के काठमांडू में पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे. इसी बीच बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास बस को रोक कर सभी यात्री उतरे और खाना बनाकर खा कर फिर बस में सवार हुए.
अचानक तेज गर्मी से परेशान हुआ यात्रीःबस जैसे ही थोड़ी आगे बढ़ी सोमनाथ आगड़े नाम के यात्री की तबीयत बिगड़ गई. उसे अचानक बहुत तेज गर्मी लगने लगी और बेचैनी महसूस होने लगी. जिसके बाद साथी यात्री उसे लेकर गोपालगंज के सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.