दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गोपाल राय ने पत्र लिखकर प्रधान सचिव से स्मॉग टावर की फाइनल रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में जमा करने को कहा - Smog Tower Issue In Delhi

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण को लेकर पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर कनॉट प्लेस में बाबा खड़क सिंह मार्ग पर आईआईटी बॉम्बे द्वारा लगाए गए स्मॉग टावर के चलने के संबंध में फाइनल रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में जमा करने को कहा है. जानें क्या है पूरा मामला, पढ़ें पूरी खबर...

delhi news
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 22, 2024, 7:23 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण के रोकथाम को लेकर सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर कनॉट प्लेस में बाबा खड़क सिंह मार्ग पर आईआईटी बॉम्बे द्वारा लगाए गए स्मॉग टावर के चलने के संबंध में फाइनल रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में जमा करने को कहा है. इससे पहले आदेश के बाद भी स्मॉग टावर के संबंध में रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में नहीं जमा की गई. पिछले साल प्रदूषण बढ़ने के दौरान यह स्मॉग टावर बंद था. इसे चलाने को लेकर दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी और दिल्ली सरकार के बीच काफी लंबा विवाद चला था.

दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम को लेकर दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को दिल्ली सचिवालय में 40 विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में सात बिंदुओं पर काम करने का निर्णय लिया गया था, जिससे दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम की जा सके. प्रदूषण के रोकथाम के लिए गुरुवार को मंत्री गोपाल राय ने एनवायरमेंट एंड फारेस्ट डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को पत्र लिखा है. पत्र में बाबा खड़क सिंह मार्ग पर लगे स्मॉग टॉवर के चलने के संबंध में फाइनल रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में जमा करने की मांग की है.

राय का कहना है कि बीती 19 जून 2024 को भी एनवायरनमेंट एंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को स्मॉग टावर वर्किंग की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में जमा करने के लिए कहा गया था. आरोप है कि बार-बार आदेश देने और पत्र लिखने के बावजूद प्रिंसिपल सेक्रेट्री स्मॉग टावर की वर्किंग की फाइनल रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सबमिट नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:'केजरीवाल आएंगे', सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले AAP ने दिल्ली में लगाए पोस्टर

बता दें, पिछले साल स्मॉग टावर बहुत ज्यादा प्रदूषण होने के बाद भी बंद था. इसको लेकर दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी और दिल्ली सरकार के बीच लंबा विवाद चला था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित बाबा खड़क सिंह मार्ग पर प्रदूषण के रोकथाम के लिए स्मोक टावर वर्ष 2021 में लगाया गया था. आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली को टावर की प्रदर्शन दक्षता का विश्लेषण करना था.

टाटा प्रोजेक्ट्स को निर्माण कार्य में लगाया गया था. ओएंडएम और एनबीसीसी को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी के रूप में लगाया गया था. परियोजना की कुल स्वीकृत लागत 20.42 करोड़ थी. पायलट प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद आईआईटी बॉम्बे ने 30 सितंबर 2023 को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. बीती 19 जून को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष इस स्मॉग टॉवर के कामकाज पर आईआईटी, बॉम्बे द्वारा तैयार की गई अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था, जिससे इसके संचालन को आगे जारी रखने पर निर्णय लिया जा सके. लेकिन आज तक सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट नहीं सबमिट की गई.

ये भी पढ़ें:दिल्लीवालों के लिए Good News...! अक्टूबर में शुरू हो जाएगा यमुना नदी पर बन रहा रेलवे का नया पुल

ABOUT THE AUTHOR

...view details