नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण के रोकथाम को लेकर सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर कनॉट प्लेस में बाबा खड़क सिंह मार्ग पर आईआईटी बॉम्बे द्वारा लगाए गए स्मॉग टावर के चलने के संबंध में फाइनल रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में जमा करने को कहा है. इससे पहले आदेश के बाद भी स्मॉग टावर के संबंध में रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में नहीं जमा की गई. पिछले साल प्रदूषण बढ़ने के दौरान यह स्मॉग टावर बंद था. इसे चलाने को लेकर दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी और दिल्ली सरकार के बीच काफी लंबा विवाद चला था.
दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम को लेकर दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को दिल्ली सचिवालय में 40 विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में सात बिंदुओं पर काम करने का निर्णय लिया गया था, जिससे दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम की जा सके. प्रदूषण के रोकथाम के लिए गुरुवार को मंत्री गोपाल राय ने एनवायरमेंट एंड फारेस्ट डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को पत्र लिखा है. पत्र में बाबा खड़क सिंह मार्ग पर लगे स्मॉग टॉवर के चलने के संबंध में फाइनल रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में जमा करने की मांग की है.
राय का कहना है कि बीती 19 जून 2024 को भी एनवायरनमेंट एंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को स्मॉग टावर वर्किंग की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में जमा करने के लिए कहा गया था. आरोप है कि बार-बार आदेश देने और पत्र लिखने के बावजूद प्रिंसिपल सेक्रेट्री स्मॉग टावर की वर्किंग की फाइनल रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सबमिट नहीं कर रहे हैं.