नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण बढ़ रहा है. प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है. दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि उत्तर प्रदेश हरियाणा और राजस्थान से बड़ी संख्या में डीजल बसें दिल्ली आ रही हैं, जिनकी वजह से प्रदूषण हो रहा है. गोपाल राय उत्तर प्रदेश हरियाणा और राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर दिल्ली में डीजल बसें न भेजने की मांग करेंगे.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. इसे कम करने के लिए ग्रैप का दूसरा चरण लागू किया गया है. इसके तहत बसों और मेट्रो के फेरे बढ़ाए जाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही आरडब्ल्यूए को सुरक्षा गार्ड्स द्वारा कोयले की जगह हीटर का उपयोग करने को कहा गया है.
इसके साथ ही पार्किंग शुल्क भी बढ़ाने को कहा गया है. वहीं ग्रैप के नियमों को कैसे लागू किया जाए. इसके लिए आज बैठक बुलाई गई है. प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली सरकार यूपी, हरियाणा और राजस्थान सरकार को चिट्ठी लिखेगी. चिट्ठी में यूपी, हरियाणा और राजस्थान से आने वाली डीजल बसों को दिल्ली में न भेजने की मांग करेंगी. कम से कम जब तक सर्दियां हैं तब तक दिल्ली में डीजल बसें न भेजें.