बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के अनिल कुमार थे मालगाड़ी के लोको पायलट, शव बेगूसराय रवाना, ट्रेनों की टक्कर में हुई मौत - TRAIN ACCIDENT in siliguri - TRAIN ACCIDENT IN SILIGURI

loco pilot died in train accident पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. फांसीदेवा ब्लॉक के घोषपुकुर में कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में करीब 15 लोगों की मौत होने की सूचना है. हादसे में मालगाड़ी के दोनों लोको पायलट की भी मौत हो गयी. रेलकर्मियों ने उनकी मौत पर दुख जताया है. उनके शव को घर भेजा जा रहा है. पढ़ें, विस्तार से.

रेल हादसा.
रेल हादसा. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 17, 2024, 10:32 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 1:23 PM IST

किशनगंज में यात्रियों को खाना बांटा गया. (ETV Bharat)

किशनगंज: पश्चिम बंगाल मेंसोमवार सुबह कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी के मुताबिक 15 लोग मारे गए, जबकि 60 से अधिक घायल हो गए हैं. हादसा न्यू जलपाईगुड़ी से कोलकाता जाने के दौरान सिलीगुड़ी से सटे फांसीदेवा ब्लॉक के घोषपुकुर इलाके में हुआ. जिस पटरी पर कंचनजंगा ट्रेन थी, उसी पटरी पर मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी थी. मृतकों में मालगाड़ी के दोनों लोको पायलट भी शामिल हैं.

बेगूसराय भेजा गया शवः मिली जानकारी के अनुसार राहत बचाव कार्य पूरा कर लिया गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य की ओर भेज दिया गया है, वहीं हादसे में मारे गये लोको पायलट के शव को भी उनके आवास पर भेजा जा रहा है. मालगाड़ी के जो दोनों लोको पायलट मारे गये हैं, उनमें बेगूसराय के अनिल कुमार भी शामिल हैं. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेल कर्मियों ने अनिल कुमार को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उनके शव को बेगूसराय भेज दिया गया है.

ट्रेन में बैठे यात्री. (ETV Bharat)

किशनगंज में रेलयात्रियों को कराया भोजनः दुर्घटनाग्रस्त कंचनजंगा एक्सप्रेस यात्रियों को लेकर एक ट्रेन किशनगंज पहुंची. रेल प्रशासन ने यात्रियों को भोजन उपलब्ध करवाया. किशनगंज से 80 किमी दूर बंगाल के रंगा पानी में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद शाम को कंचनजंगा एक्सप्रेस यात्रियों को लेकर किशनगंज पहुंची. किशनगंज स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन पहुंची जीआरपी,आरपीएफ के जवानों के साथ साथ मारवाड़ी समाज, किशनगंज ब्लड डोनर्स, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य, भाजपा कार्यकर्ताओं ने यात्रियों को भोजन उपलब्ध करवाया.

यात्रियों ने आपबीती सुनाई : पीड़ित रेल यात्रियों ने बताया कि दुर्घटना काफी भीषण थी. उनलोगों ने ईश्वर का आभार जताते हुए कहा कि उनकी कृपा से ही सकुशल घर पहुंचे हैं. यात्रियों के चेहरे पर अभी भी दहशत का माहौल था. इस मौके पर स्टेशन मास्टर दीपक कुमार, मनीष जालान, भावेश जालान, अरविंद मंडल, जय किशन प्रसाद, मनोज जालान, प्रदीप मुंद्रा, संतोष सोमानी, सीटीआई राजेश कुमार, गोपाल झा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Last Updated : Jun 18, 2024, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details