राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मानसून की शुरुआत में ही हुई यहां अच्छी बारिश, ज्यादातर बांधों में पहुंचा पानी - Rain in bharatpur - RAIN IN BHARATPUR

प्रदेश के भरतपुर और डीग जिले में मानसून के शुरुआत में ही अच्छी बारिश से जिले के ज्यादातर बांधों में पानी पहुंच चुका है. मौसम विभाग के अनुसार जिले में अभी तक औसत बरसात के 50 फीसदी के बराबर बारिश हो चुकी है.

भरतपुर के बांधों में भरा पानी
भरतपुर के बांधों में भरा पानी (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 8, 2024, 6:50 PM IST

भरतपुर में मानसून मेहरबान (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर. पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और डीग जिले में इस बार मानसून मेहरबान है. अभी मानसून सीजन शुरू ही हुआ है, लेकिन भरतपुर और डीग जिले में औसत बरसात के 50 फीसदी के बराबर बारिश हो चुकी है. जिले के पांच बांधों में पानी पहुंच चुका है. भरतपुर के प्रमुख बांध बंध बारैठा में भी करीब 4.51 मीटर तक पानी पहुंच चुका है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बार जिले में खरीफ की फसल अच्छी होगी.

जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता बने सिंह ने बताया कि जिले में इस बार अच्छी बरसात हुई है. पिछले साल इस समय तक 111 मिलीमीटर बरसात हुई थी, जबकि इस बार मानसूनी सीजन में अब तक 227.23 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है, जो कि भरतपुर की कुल औसत बरसात 558.30 मिलीमीटर की तुलना में लगभग 50 फीसदी है.

भरतपुर के बांधों में भरा पानी (ETV Bharat Bharatpur)

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में उत्तर की ओर शिफ्ट हुई मानसून ट्रफ, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम - weather forecast

पांच बांधों में आया पानी :अधिशासी अभियंता बने सिंह ने बताया कि जिले में कुल 159 बांध हैं, जिनमें से 132 बांध पंचायती राज विभाग के हैं. इस बार मानसूनी सीजन के शुरुआत में ही अच्छी बरसात होने की वजह से जिले के बंध बारैठा, अजान बांध, आजऊ, चिकसाना समेत कुल 5 बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है. जिले का सबसे महत्वपूर्ण और बड़ा बांध बंध बारैठा है. बंध बारैठा की कुल भराव क्षमता 8.84 मीटर है, जिसमें इस सीजन में अब तक 4.51 मीटर पानी पहुंच चुका है, जबकि अजान बांध में 1.40 मीटर पानी की आवक हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details