भोपाल।रेलवे लगातार विशेष अवसरों पर स्पेशल ट्रेनें चलाता है. इसी क्रम में गर्मी के मौसम में यात्रियों की भीड़ देखते हुए रेलवे द्वारा अतिरिक्त रेल यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से ट्रेन संख्या 01123/01124 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 5 अप्रैल 2024 से 29 जून 2024 तक दोनों दिशाओं में 13-13 ट्रिप कुल 26 ट्रिप ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाये जाने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेन भोपाल से गुजरेगी.
शाम करीब 7 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी ट्रेन
01123 लोक मान्यतिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 05.04.2024 से 28.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर प्रत्येक शनिवार को 00.45 बजे इटारसी स्टेशन आकर 00.55 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 03.10 बजे भोपाल स्टेशन आकर 03.15 बजे भोपाल स्टेशन से प्रस्थान कर 05.10 बजे बीना स्टेशन आकर 05.15 बजे बीना स्टेशन से प्रस्थान कर प्रत्येक शनिवार को 18.55 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी.
सुबह सवा 7 बजे मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी
01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से स्पेशल ट्रेन 06.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर प्रत्येक रविवार को 12.30 बजे बीना स्टेशन आकर 12.35 बजे बीना स्टेशन से प्रस्थान कर 15.05 बजे भोपाल स्टेशन आकर 15.10 बजे भोपाल स्टेशन से प्रस्थान कर 16.50 बजे इटारसी स्टेशन आकर 16.55 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, प्रत्येक सोमवार को 07.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुचेगी.