देहरादून:हनुमान के अवतार बाबा नीब करोरी में श्रद्धालुओं की आस्था सबसे ज्यादा है. रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए नैनीताल पहुंचते हैं. इन श्रद्धालुओं में कई बड़ी नाम हस्तियां भी हैं, जो हनुमान के अवतार बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में अब आम और खास लोगों को मंदिर तक पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की जा रही है.
कैंची धाम के नजदीक पहुंचाएगा हेलीकॉप्टर:उत्तराखंड के नीब करौरी धाम के नजदीक राज्य सरकार सेनेटोरियम अस्पताल के ग्राउंड में एक हेलीपैड बनाने की संभावनाएं तलाशी जा रही है. इस कड़ी में जिला प्रशासन नैनीताल ने चॉपर का लैंडिंग का ट्रायल भी कर लिया है. अब अस्पताल से एनओसी मिलने का इंतजार है. जिसके लिए जिला प्रशासन प्रक्रिया में लग गया है. राज्य सरकार का पर्यटन विभाग और खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार कुमाऊं स्थित इस धाम में सुविधाओं को बढ़ाने की बात कहते रहे हैं. ऐसे में अगर यहां पर हेलीपैड बनता है, तो श्रद्धालुओं की और अधिक भीड़ बाबा नीब करौरी पहुंचेगी.