ETV Bharat / state

प्रचार में उतरे कांग्रेस के स्टार प्रचारक, करन माहरा और प्रकाश जोशी ने प्रत्याशी के लिए किया जनसंपर्क - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

काशीपुर कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को जीत दिलाने के लिए कांग्रेस नेता जुट गए हैं. कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क तेज करने का आह्वान किया.

Kashipur Municipal Corporation
काशीपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और प्रकाश जोशी ने किया प्रचार (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. कांग्रेस निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व कांग्रेस नेता प्रकाश जोशी ने काशीपुर पहुंचकर कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जनसंपर्क करने का आह्वान किया. जिससे कांग्रेस प्रत्याशी को जीत हासिल हो सके.

गौर हो कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व कांग्रेस नेता प्रकाश जोशी के काशीपुर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने 40 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों व मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को जीत दर्ज करने के लिए कार्यकर्ताओं ने जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से जीत मिलने वाली है और हम जीत रहे हैं.

काशीपुर में कांग्रेस ने तेज किया चुनाव प्रचार (Video-ETV Bharat)

करन महारा ने इस दौरान कहा कि हम उत्तराखंड के निगमों में बहुमत में रहेंगे और काशीपुर महानगर की बहुत अच्छी रिपोर्ट आ रही है. काशीपुर कांग्रेस मेयर प्रत्याशी बहुत अच्छे वोटों के अंतर से जीत करने जा रहे हैं. एक तरफ धनबल है, एक तरफ बुद्धि बल है. कांग्रेस के विजन के साथ पब्लिक खड़ी है. बीजेपी के काशीपुर मेयर प्रत्याशी दीपक सहगल ने कहा था कि वे चुनाव जीतेंगे तो शहर का सौहार्द भाव बनाए रखेंगे और युवाओं को नौकरी देने के लिए प्रयास करेंगे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा है.
पढ़ें-निकाय चुनाव: रामनगर में बागियों ने बढ़ाई पार्टी प्रत्याशियों की टेंशन, बिगाड़ सकते हैं समीकरण

देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. कांग्रेस निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व कांग्रेस नेता प्रकाश जोशी ने काशीपुर पहुंचकर कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जनसंपर्क करने का आह्वान किया. जिससे कांग्रेस प्रत्याशी को जीत हासिल हो सके.

गौर हो कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व कांग्रेस नेता प्रकाश जोशी के काशीपुर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने 40 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों व मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को जीत दर्ज करने के लिए कार्यकर्ताओं ने जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से जीत मिलने वाली है और हम जीत रहे हैं.

काशीपुर में कांग्रेस ने तेज किया चुनाव प्रचार (Video-ETV Bharat)

करन महारा ने इस दौरान कहा कि हम उत्तराखंड के निगमों में बहुमत में रहेंगे और काशीपुर महानगर की बहुत अच्छी रिपोर्ट आ रही है. काशीपुर कांग्रेस मेयर प्रत्याशी बहुत अच्छे वोटों के अंतर से जीत करने जा रहे हैं. एक तरफ धनबल है, एक तरफ बुद्धि बल है. कांग्रेस के विजन के साथ पब्लिक खड़ी है. बीजेपी के काशीपुर मेयर प्रत्याशी दीपक सहगल ने कहा था कि वे चुनाव जीतेंगे तो शहर का सौहार्द भाव बनाए रखेंगे और युवाओं को नौकरी देने के लिए प्रयास करेंगे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा है.
पढ़ें-निकाय चुनाव: रामनगर में बागियों ने बढ़ाई पार्टी प्रत्याशियों की टेंशन, बिगाड़ सकते हैं समीकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.