राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भूतपूर्व सैनिकों के लिए अच्छी खबर, अनुबंध के आधार पर होगी भर्ती, ये है शर्तें और अंतिम तिथि - ex servicemen recruitment - EX SERVICEMEN RECRUITMENT

स्थानीय जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी भूतपूर्व सैनिकों (जेसीओ और एनसीओ) को एनसीसी विस्तार योजना के अन्तर्गत अनुबंध के आधार पर भर्ती किया जाएगा. इसके लिए अंतिम तिथि 6 जून है.

Recruitment of ex-servicemen on contract basis
भूतपूर्व सैनिकों की अनुबंध आधार पर भर्ती (ETV Bharat Kuchaman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 2, 2024, 5:23 PM IST

कुचामनसिटी. स्थानीय जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी भूतपूर्व सैनिकों (जेसीओ और एनसीओ) को एनसीसी विस्तार योजना के अन्तर्गत अनुबंध के आधार पर भर्ती किया जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून है. अनुबंध के आधार पर होने वाली इस भर्ती को ऑफलाइन तरीके से आयोजित किया जाएगा.

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह जोधा ने बताया कि एनसीसी निदेशालय राजस्थान, जयपुर द्वारा 30 भूतपूर्व सैनिक जेसीओ (जेसीओ इन्सट्रक्टर-सूबेदार/नायब सूबेदार), 58 भूतपूर्व सैनिक एनसीओ (एनसीओ इन्सट्रक्टर हवलदार) अनुबन्ध के आधार पर लिए जाएंगे. इसमें 30 अप्रैल, 2022 के बाद सेवानिवृत हुए पूर्व सैनिक ही आवेदन करें. इस संबंध में नियम व सेवा शर्तों तथा अन्य जानकारी के लिए कार्यालय समय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जानकारी ले सकते हैं. इच्छुक भूतपूर्व सैनिक, जो सेवा शर्तों को पूरा करते हैं, वे इस कार्यालय में समस्त दस्तावेजों सहित 6 जून तक सम्पर्क कर सकते हैं.

पढ़ें:वनरक्षक के दोगुना और छात्रावास अधीक्षक के 15 गुना अभ्यर्थियों को किया गया शॉर्टलिस्ट - RSSB Released Result

ऑफलाइन होगी भर्ती: यहां भर्ती प्रक्रिया संपूर्ण रूप से ऑफलाइन तरीके से आयोजित होगी. इच्छुक भूतपूर्व सैनिक, जेसीओ तथा एनसीओ जो सैनिक कल्याण बोर्ड की सेवा शर्तों को पूरा करेगा, वह डीडवाना कार्यालय में अपने समस्त दस्तावेजों को जमा करा सकते हैं. इसके अलावा NCC निदेशालय राजस्थान, जयपुर में भी सम्पर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details