फिरोजाबाद:जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है. योगी सरकार जिले की सभी ग्राम पंचायतों में किसान पाठशालाओं का आयोजन करेगी. इस पाठशाला के ज़रिये किसानों को नई कृषि तकनीक और किसानों के हित मे चलाई जा रहीं सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा. साथ ही यह भी बताया जाएगा कि वह कम लागत में अधिक मुनाफा और उपज कैसे ले सकते हैं. किसानों को बाजार की मांग के हिसाब से फसल के चयन के बारे में जानकारी दी जाएगी.
उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद फिरोजाबाद में कृषि विभाग की ओर से 04 दिसम्बर, 2024 से 13 दिसम्बर, 2024 तक किसान पाठशाला का आयोजन किया जायेगा. कृषकों को खेती किसानी से जुड़ी नवीन तकनीकी जानकारी के साथ-साथ सरकार की योजनाओं से भी अवगत कराया जायेगा. इस कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषक और अग्रणी किसान अपने अनुभवों से अन्य किसानों को जागरुक करेंगे.
जनपद की सभी 80 न्याय पंचायातों के 260 ग्राम पंचायतों में किसान पाठशालाओं का आयोजन होना है. जिसमें बाजार की मांग के अनुसार फसलों का चुनाव करने का तरीका भी बताया जायेगा, साथ ही खेती किसानी के अलावा किसानों को पशुपालन, नैनो यूरिया की उपयोगिता, फसल बीमा योजना, कृषि यंत्र, कृषक उत्पादन संगठन से भी अवगत कराया जाएगा.
इसके अलावा मृदा स्वास्थ्य से भी सुधार के लिये जागरूक किया जाएगा. इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, गौ आधारित प्राकृतिक खेती के बारे में बताने के साथ-साथ बागवानी, मत्स्य पालन, पशुपालन को भी कवर किया जाएगा. इस तरीके से किसानों को उन्हीं के बीच पहुंचकर अधिक से अधिक जानकारी देने का काम किसान पाठशालाओं के माध्यम से किया जाएगा और उन्हीं के बीच के किसानों द्वारा जानकारी दी जायेगी, ताकि किसानों में एक आत्म विश्वास जाग सके और वह अच्छी फसल उगाकर अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकें.
यह भी पढ़े :यूपी के किसानों की राह हुई आसान, फसल कटाई में ऐप और आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल