मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : गोंडवाना समाज ने अपने सांस्कृतिक और धार्मिक स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि वर्षों से सांस्कृतिक मैदान में गौरा पूजा समेत दूसरे परंपरागत आयोजन किए जाते हैं. लेकिन हाल ही में प्रशासन ने बिना ग्राम सभा की सहमति के उस स्थान पर धान संग्रहण केंद्र बनाने के लिए बाउंड्री निर्माण कार्य शुरू कर दिया.
बिना ग्राम सभा के अनुमति लिए शुरु हुआ काम :गोंडवाना समाज के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि ये क्षेत्र अनुसूचित एरिया में आता है. जहां आदिवासियों की संस्कृति और धार्मिक स्थलों को संरक्षित करना आवश्यक है.उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने गैर-संवैधानिक तरीके से बिना ग्राम सभा की अनुमति लिए यह कार्य शुरू किया.
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पिछले कई दिनों से आवेदन दे रहे थे. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला. इसलिए कलेक्टर से मिलने आए और अपनी मांग रखी -केवल सिंह, जिलाध्यक्ष, गोंगपा
वहीं कलेक्टर ने गोंडवाना समाज के लोगों को आश्वासन दिया है कि उन्हें उनकी जमीन वापस दी जाएगी.