राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन में सोने की कीमतें कम होने की थी उम्मीद, युद्ध के हालात ने कीमतों में लगाई 'आग' - Gold Rate In Festive Season - GOLD RATE IN FESTIVE SEASON

त्योहारी सीजन के पहले कारोबारी उम्मीद लगा रहे थे कि सोने की कीमतें कम होंगी और कारोबार बढ़ेगा. हालांकि इजराइल-ईरान युद्ध के हालात के चलते सोने की कीमतें बढ़ी हैं.

Gold Rate In Festive Season
सोने की कीमतें (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 3, 2024, 3:35 PM IST

जयपुर: बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हर दिन सोने की कीमत नया रिकॉर्ड बना रही है. कारोबारियों का कहना है कि इजराइल और ईरान के बीच युद्ध के हालात बन हुए हैं. इसके चलते सोने की कीमतें बढ़ रही हैं. अक्सर युद्ध जैसी स्थिति में सोने की कीमतें बढ़ जाती हैं.

सोना-चांदी के कारोबार से जुड़े कारोबारी का कहना है कि प्रदेश में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है और हमें उम्मीद थी कि सोने की कीमतों में जरूर कमी होगी, लेकिन अब लगातार कीमतें बढ़ती जा रही हैं. जिसका असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. ज्वेलरी कारोबार से जुड़े शरद चौधरी का कहना है कि बीते कुछ समय से सोने और चांदी का बाजार काफी सुस्त था. कारोबारियों को उम्मीद थी कि त्योहारी सीजन में खरीदारी बढ़ेगी. चौधरी का कहना है कि जब-जब दुनिया में युद्ध की स्थिति बनी है, तब-तब सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस समय इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध का असर सोने की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. युद्ध की स्थिति को देखते हुए कुछ देशों ने अचानक सोने की खरीद बढ़ा दी है जिसके कारण सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है.

पढ़ें:नवरात्रि के पहले दिन सोने की कीमतें बनीं रॉकेट, इतना हुआ महंगा, जानें लेटेस्ट रेट - Gold Silver Rate Today

बाजार में बढ़ेगी खरीदारी: हालांकि कारोबारी का मानना है कि त्योहारी सीजन में सोने और चांदी की मांग बढ़ती है और इस बार भी बाजार में खरीदारी देखने को मिलेगी. कारोबारी का यह भी कहना है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने अपने बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी घटाई थी. उम्मीद की जा रही थी कि सोने की कीमतें तेजी से कम होगी, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. कारोबारी का मानना है कि इस त्योहारी सीजन में तकरीबन 1 से 2 हजार करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है.

पढ़ें:इतना ज्यादा महंगा हो गया सोना-चांदी! खरीदने से पहले जान लें अपने शहर का ताजा रेट - Gold Silver Rate Today

सोना टूटा:नवरात्रि के पहले दिन सोने की कीमतों में कमी देखने को मिली है. जबकि चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गुरुवार को जारी की गई सोने की कीमतों में मामूली कमी देखने को मिली है. 24 कैरेट सोना 150 रुपए टूटा है. इसके बाद 24 कैरेट सोने के भाव 77850 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे. वहीं 22 कैरेट यानी जेवराती सोने की कीमतों की बात करें, तो जेवराती सोना 200 रुपए टूटा है. जेवराती सोने के भाव 72500 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली और चांदी 950 रुपए महंगी हुई. चांदी की कीमत 93650 रुपए प्रति किलो रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details