राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शादियों के सीजन में बिगड़ेगा बजट!  गोल्ड ने तोड़ा सभी रिकॉर्ड, जानें कीमत - GOLD PRICES

सोने का दाम रिकॉर्ड हाई पर चल रहा है. 60 दिन में सोना तकरीबन आठ हजार रुपये महंगा हो गया है.

सोने का दाम
सोने का दाम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2025, 1:11 PM IST

Updated : Feb 11, 2025, 1:17 PM IST

जयपुर : सोना हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है और अब सोने की कीमतें 88000 पार पहुंच चुकी है. बीते 60 दिन की बात करें तो सोना तकरीबन आठ हजार रुपये से अधिक महंगा हो चुका है. इसके बावजूद कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

जयपुर सराफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष यार कैलाश मित्तल का कहना है कि फिलहाल सोने की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रहेगी. उम्मीद लगाई जा रही है कि कीमतें 90000 तक पहुंच सकती हैं. हालांकि, इसके बाद कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है. फिलहाल राजधानी जयपुर में शादियों का सीजन चल रहा है और शादियों के सीजन में हर दिन सोना शिखर पर नजर आ रहा है. इसके चलते भी शादियों का बजट गड़बड़ाने लगा है.

इसे भी पढे़ं.अब जयपुर-दिल्ली मार्ग पर सफर करना हुआ महंगा, जानें कितना चुकाना होगा टोल टैक्स

मंगलवार को जयपुर सराफा बाजार की ओर से जारी की गई सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो 24 कैरेट सोना 500 रुपए महंगा हुआ और कीमत 88200 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी 500 रुपए प्रति 10 ग्राम का उछाल देखने को मिला और 22 कैरेट सोने के दाम 82700 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई और चांदी के दाम 97300 रुपए प्रति किलो रहे.

इस तरह बढ़े भाव :पिछले दो महीनों की बात करें तो सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दो महीने पहले 24 कैरेट सोने की कीमतें 79900 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जबकि मौजूदा समय में यह बढ़कर 88200 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गई है. यानी पिछले 60 दिनों में 24 कैरेट सोना 8300 रुपए महंगा हुआ है. जेवराती सोने की बात करें तो 60 दिन पहले 22 कैरेट यानी जेवराती सोने के दाम 74700 रुपए प्रति 10 ग्राम थे, लेकिन अब जेवराती सोने के दाम 82700 रुपए पहुंच चुके हैं. यानी पिछले सात दिनों में 22 कैरेट सोना 8 हजार रुपए महंगा हुआ है.

Last Updated : Feb 11, 2025, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details