झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में बाइक सवार उच्चकों का आतंकः दिनदहाड़े महिला व पुरुष के गले से उड़ाई सोने की चेन - Chain snatching - CHAIN SNATCHING

Loot from man and woman. रामगढ़ में छिनतई की घटना हुई है. रामगढ़ थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह महिला और पुरुष के गले से सोने के चेन छीन कर बाइक सवार अपराधी फरार हो गये. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.

Gold chain snatched from man and woman in Ramgarh
रामगढ़ में लूट के शिकार पीड़ित (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 29, 2024, 11:55 AM IST

रामगढ़ः शहर में इन दिनों छिनतई और चोरी की वारदात में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गुरुवार सुबह एक पुरुष व एक महिला के गले से भीड़भाड़ वाले इलाके से सोने के चेन की छिनतई हुई. बाइक सवार दो उच्चकों ने इस वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए.

पहली घटना शहर के ब्लॉक चौक के पास नायक टोला मोड़ के पास की है. पीड़ित महिला शैवालिनी ने बताया कि वो बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए खड़ी थी. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी उनसे सोने की चेन की छिनतई कर फरार हो गए. इस घटना के थोड़ी ही देर में फिर से बाइक सवार दो उचक्कों ने झंडा चौक के सामने होटल के मालिक अयोध्या प्रसाद कोयला लेने के लिए सड़क के किनारे कोयला बेचने वाले से बात कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार दो उचक्के वहां पहुंचे और उनके गले से सोने की चेन की छिनतई कर चट्टी बाजार की ओर भाग निकले. अयोध्या प्रसाद जब तक कुछ समझ पाते तब तक पूरी वारदात को उचक्कों ने अंजाम दे दिया था. हालांकि सीसीटीवी में बाइक सवार उचक्कों की तस्वीर कैद हो गई है लेकिन इन चोरों की तस्वीर साफ नहीं दिख रही है.

रामगढ़ थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है पेट्रोलिंग पुलिस बाइक सवार युवको की तलाश में जुटी हुई है. बता दें कि रामगढ़ थाना में एएसआई राहुल कुमार सिंह की मौत के बाद झारखंड के डीजीपी ने रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू को निलंबित कर दिया था. जिसके बाद से रामगढ़ थाना में आज तक किसी की इंस्पेक्टर की पोस्टिंग नहीं हुई है. रामगढ़ थाना में पद स्थापित सब इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह को रामगढ़ थाना का प्रभारी रामगढ़ थाना प्रभारी बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details