रामगढ़ः शहर में इन दिनों छिनतई और चोरी की वारदात में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गुरुवार सुबह एक पुरुष व एक महिला के गले से भीड़भाड़ वाले इलाके से सोने के चेन की छिनतई हुई. बाइक सवार दो उच्चकों ने इस वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए.
पहली घटना शहर के ब्लॉक चौक के पास नायक टोला मोड़ के पास की है. पीड़ित महिला शैवालिनी ने बताया कि वो बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए खड़ी थी. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी उनसे सोने की चेन की छिनतई कर फरार हो गए. इस घटना के थोड़ी ही देर में फिर से बाइक सवार दो उचक्कों ने झंडा चौक के सामने होटल के मालिक अयोध्या प्रसाद कोयला लेने के लिए सड़क के किनारे कोयला बेचने वाले से बात कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार दो उचक्के वहां पहुंचे और उनके गले से सोने की चेन की छिनतई कर चट्टी बाजार की ओर भाग निकले. अयोध्या प्रसाद जब तक कुछ समझ पाते तब तक पूरी वारदात को उचक्कों ने अंजाम दे दिया था. हालांकि सीसीटीवी में बाइक सवार उचक्कों की तस्वीर कैद हो गई है लेकिन इन चोरों की तस्वीर साफ नहीं दिख रही है.
रामगढ़ थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है पेट्रोलिंग पुलिस बाइक सवार युवको की तलाश में जुटी हुई है. बता दें कि रामगढ़ थाना में एएसआई राहुल कुमार सिंह की मौत के बाद झारखंड के डीजीपी ने रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू को निलंबित कर दिया था. जिसके बाद से रामगढ़ थाना में आज तक किसी की इंस्पेक्टर की पोस्टिंग नहीं हुई है. रामगढ़ थाना में पद स्थापित सब इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह को रामगढ़ थाना का प्रभारी रामगढ़ थाना प्रभारी बनाया गया है.