झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर महगामा विधायक पर किया कटाक्ष, कहा- विधायक को प्रधानमंत्री जी का लाभार्थी बनाएं! - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

MP Nishikant dig at Mahagama MLA. लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही गोड्डा में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. वर्तमान सांसद निशिकांत दुबे लगातार कांग्रेस नेत्री सह महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह पर हमलावर हैं. इन दिनों सांसद का एक्स पर विधायक के संबंध में किया गया पोस्ट काफी चर्चा में है.

Nishikant Dubey Targeted Congress
MP Nishikant Dig At Mahagama MLA

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 29, 2024, 9:41 PM IST

गोड्डाःसांसद निशिकांत दुबे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं. खास तौर पर दीपिका पांडेय सिंह पर जुबानी हमला करने का कोई मौका सांसद नहीं चूक रहे हैं. दरअसल, पिछले दिनों महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने होली के मौके पर अपने घर में ईंट के चूल्हे पर लकड़ी जलाकर पकवान बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था. इस पर सांसद निशिकांत दुबे ने टिप्पणी की है.

सांसद निशिकांत ने क्या लिखा है एक्स पर

सांसद ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा कि ये महगामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह जी हैं, जिनके ऊपर 25 लाख मुखिया से मांगने का आरोप चुनाव आयोग में लंबित है. मोदी जी ने सभी को उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा दे दिया है, लेकिन इन महोदय को अभी भी यह यह सुविधा नहीं मिली है. मुझे अपने विधायक के फेफड़े तथा स्वास्थ्य की चिंता है. भाजपा कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे चंदा कर महोदया को प्रधानमंत्री जी का लाभार्थी बनाएं. सांसद निशिकांत दुबे का यह पोस्ट इन दिनों काफी चर्चा में है.

कांग्रेस ने भी सांसद पर किया पलटवार

वहीं इसपर पलटवार करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सांसद को कहा है कि वे सनातन धर्म की बात करते हैं. उन्हें जानना चाहिए कि छठ और होली जैसे त्योहार में शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है. इसमें लकड़ी से पूजा का पकवान बनाया जाता है. इस मसले पर कांग्रेस नेता आत्मा पांडेय ने इलेक्टोरल बांड मामले में निशाना साधते हुए कहा कि सांसद पहले चंदा करेंगे फिर लोगों को उज्ज्वला का चूल्हा देंगे.

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. भाजपा इंडिया गठबंधन पर हमलावर है तो इंडिया गठबंधन के नेता भी भाजपा पर जमकर निशाना साध रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

निशिकांत दुबे ने राज पलिवार को दी पवन खेड़ा के खिलाफ केस करने की सलाह, कहा- छवि हो रही धूमिल - Nishikant Dubey Advised Raj Paliwar

निशिकांत दुबे ने कहा- कांग्रेस इंपोर्टेड कैंडिडेट का कर रही है इंतजार, गोड्डा में नहीं है कोई टक्कर, प्रदीप और फुरकान पर साधा निशाना - Contest On Godda Lok Sabha Seat

गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने शिबू सोरेन परिवार के खिलाफ दिया बयान, झामुमो ने भी किया पलटवार, अतीत याद करने की दे दी नसीहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details