दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

होली पर उत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने यात्री सुविधा को लेकर दिया विशेष निर्देश, स्वच्छता पर विशेष जोर - passenger facilities in railway

GM of Northern Railway gave instruction: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने होली पर रेलयात्री सुविधा को बेहतर बनाने पर जोर दिया है. शोभन चौधरी ने विभाग प्रमुखों, मंडल रेल प्रबंधकों के साथ एक संरक्षा बैठक का आयोजन कर उन्हें रेलयात्रियों के सुविधाजनक यात्रा के लिए कई निर्देश जारी किए.

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने यात्री सुविधा को बेहतर बनाने के दिए निर्देश
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने यात्री सुविधा को बेहतर बनाने के दिए निर्देश

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 20, 2024, 12:57 PM IST

नई दिल्लीः उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने मंगलवार को विभाग प्रमुखों, मंडल रेल प्रबंधकों के साथ एक संरक्षा बैठक का आयोजन किया. समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक ने होली पर्व के दौरान स्टेशनों पर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन, यात्रियों के लिए अन्य सुविधाओं के प्रबंधन तथा भीड़भाड़ की सुविधाजनक निकासी पर बल दिया.

उन्होंने होली स्पेशल रेलगाडिय़ों के इंतजाम, स्वच्छता, प्लेटफार्मों पर पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति के साथ-साथ, दूसरे गेट के प्रावधान, फुटओवर-ब्रिजों, एस्केलेटरों, लिफ्ट के प्रावधान से संबन्धित कार्य को समय से पूरा करने तथा अन्य यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने पर बल दिया. महाप्रबंधक ने इस अवसर पर रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के लिए उच्च मानकों को बनाए रखने वाले 4 सतर्क कर्मचारियों को उनके कार्यों और योगदान के लिए संरक्षा पुरस्कारों से सम्मानित किया. उन्होने रेल कर्मियों को सेफ्टी के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने विभिन्न डिवीजन के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई आदेश दिए. उन्होंने होली पर भीड़भाड़ प्रबंधन के साथ ट्रेनों के संचालन में सुरक्षा और संरक्षा पर ध्यान देने का आदेश दिया. इसके साथ ही विकास कार्यों के प्रगति पर चर्चा की. स्टेशनों पर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन, यात्रियों के लिए अन्य सुविधाओं के प्रबंधन पर जोर दिया. उन्होंने होली स्पेशल रेलगाड़ियों के इंतजाम, स्वच्छता, प्लेटफार्मों पर पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति समेत अन्य यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश दिया. जिससे यात्रियों को परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें :होली पर घर जाने के लिए नहीं मिला टिकट तो मत होइये परेशान, रेलवे चलायेगा इतनी होली स्पेशल ट्रेनें...

हिंदी में कार्य करने के दिए निर्देशः

महाप्रबंधक ने बताया कि वर्ष 2022 के दौरान हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तर रेलवे को प्रथम पुरस्कार और रेल इंजन कारखाना चारबाग लखनऊ को आदर्श कारखाना के रूप में रेलमंत्री राजभाषा शील्ड और नकद पुरस्कार प्रदान करने के लिए चुना गया है. उन्होंने ई-ऑफिस में हिंदी का कार्य और बढ़ाने के भी निर्देश दिए. उन्होने बताया कि संसदीय राजभाषा समिति ने उत्तर रेलवे के विभिन्न कार्यालयों के अपने निरीक्षणों के दौरान हमारी सराहना की. रेलवे बोर्ड द्वारा प्रदान की गई शील्ड के लिए उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें :उत्तर रेलवे चला रही है होली स्पेशल ट्रेनें, 18 स्पेशल ट्रेनें होली पर चलेंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details