रीवा।'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' अभियान को लेकर 21 जनवरी को गुवाहाटी से शुरू हुई साइकिल यात्रा 15 फरवरी को गेटवे ऑफ इंडिया मुंबई पहुंचेगी. जहां पर इस साइकिल यात्रा का समापन होगा. यह साइकल यात्रा SPRJ कन्या शाला ट्रस्ट मुंबई के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही है. इस संस्था ने 100 वर्ष पहले मात्र 5 लड़कियों से स्कूल प्रारंभ किया था. अब इस संस्था के कई स्कूल व कॉलेज हैं. इन स्कूल व कॉलेजों में लड़कियों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है.
अब तक 13 सौ किमी सफर पूरा
इन स्कूल व कॉलेजों में कक्षा नर्सरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक की शिक्षा एक ही कैंपस में उपलब्ध है. बेटियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने वाली यह संस्था समाज व लोगों को जागरूक करने के लिए 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' यात्रा निकाल रहीं है. यात्रा के लिए 21 लड़कियों का चयन किया गया और उन्हें करीब दो माह तक ट्रेनिंग दी गई. इसके बाद यात्रा की तैयारी की गई. यह यात्रा 26 दिन में 2751 किलोमीटर दूरी तय करेगी. यह यात्रा छह राज्यों से होकर गुजरेगी. मध्य प्रदेश पांचवां राज्य है, जहां 13 दिन में 1300 किलोमीटर का सफर तय कर 21 लड़कियां रीवा पहुंचीं.