मुजफ्फरनगरःमुजफ्फरनगर के मोरना में तीन साल तक प्यार और इश्क़ की पींगे बढ़ाकर शादी के झूठे ख़्वाब दिखाकर युवती के जज़्बातों से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. युवती मुरादाबाद से अपना घर छोड़कर करीब 140 किलोमीटर का सफर तय कर प्रेमी के घर पहुंच गई. उसने प्रेमी से शादी करने के लिए कहा लेकिन प्रेमी ने इसे लेकर इंकार कर दिया. इससे गुस्साई प्रेमिका थाने पहुंच गई और सात फेरे लेने की जिद पर अड़ गई.
बता दें कि तीन साल पहले भोपा थाना क्षेत्र में एक मेले के दौरान मुरादाबाद क्षेत्र से आई युवती की एक युवक से मुलाकात हुई थी. दोनों की यह मुलाकात धीरे-धीरे मोहब्बत में तब्दील हो गई. तीन वर्षों से लगातार प्रेमी उससे शादी करने का वादा करता रहा. युवती शनिवार को क्षेत्र के गांव स्थित बस स्टैंड पहुंची और वहां से सीधे प्रेमी के घर पहुंच गई. वह युवक से शादी करने की मांग करने लगी. आरोप है कि युवक के परिजनों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद वह परिजनों के साथ थाने पहुंची और युवक संग सात फेरे लेने की जिद पर अड़ गई. पुलिस उसे काफी देर तक समझाती रही.
इस बारे में सीकरी चौकी प्रभारी योगेश कुमार तेवतिया ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला है. लड़की युवक से शादी करना चाहती है लेकिन लड़का इनकार कर रहा है. मामले की जांच की जा रही है.