लखीमपुर खीरी : गैंगस्टर के आरोपी रामचन्द्र मौर्य की कथित पुलिस पिटाई से मौत के बाद परिजनों को समझाने पहुंचे सीओ पीपी सिंह के वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा कर दिया है. सीओ ने परिजनों से कहा कि न पूरा थाना सस्पेंड होगा, न कोतवाली, न तुम्हें 30 लाख मिलेंगे. इसके बाद सियासी बयानबाजी भी होने लगी है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीओ के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटॉफर्म X पर पोस्ट करके योगी सरकार पर तंज किया है. उन्होंने लिखा है कि भाजपा हृदयहीन पार्टी है.
मझगईं थाना इलाके के रामचंद्र की पुलिस अभिरक्षा में सोमवार को मौत हो गई थी. परिजनों ने पुलिस पर रामचंद्र की पिटाई का आरोप लगाया है. इसके बाद मंगलवार को शव के पोस्टमार्टम के बाद शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन भी किया. रामचन्द्र मौर्य के परिवार वाले पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप लगा रहे हैं.
परिजनों का कहना है कि रामचंद्र की मौत हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई है. वहीं पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान रामचंद्र मौर्य भाग रहा था. इसी दौरान हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा. पुलिस के मुताबिक रामचन्द्र शराब तस्करी करता था.
बहरहाल रामचंद्र मौर्य के परिजन पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस पिटाई से उसकी मौत हुई है. घरवालों ने अब तक शव का अंतिम संस्कार भी नहीं किया है. परिजन दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं मंगलवार रात परिजनों को समझाने पहुंचे सीओ धौरहरा पीपी सिंह ने विवादित बयान दिया है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा कि भाजपा हृदयहीन पार्टी है.
भाजपा हृदयहीन पार्टी है। pic.twitter.com/ffI98Sbsds
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 8, 2025