मंडी: बीते कल प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी देखने को मिली. बर्फबारी के कारण कई गाड़ियां और पर्यटक रास्ते में ही फंस गए. फंसे हुए पर्यटकों और गाड़ियों को रेस्क्यू करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मंडी जिला के कमरुनाग मंदिर में दर्शनों के लिए गई चार युवतियां बर्फबारी के कारण बीच रास्ते में ही फंस गई. चारों युवतियों को टैक्सी चालक समेत पुलिस के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया.
चारों युवतियां जिला शिमला की रहने वाली थीं और टैक्सी से कमरुनाग के दर्शनों के लिए गई थी. वापस लौटते समय रविवार शाम अचानक मौसम खराब होने पर कमरुनाग में बर्फबारी शुरू हो गई. ऐसे में सजीहनी गांव में ज्यादा बर्फबारी से उनकी टैक्सी बीच सड़क में फंस गई. बर्फ में फंसने के बाद कोई रास्ता न मिलने पर युवतियों ने अपने घर पर संपर्क किया. परिजनों ने तुरंत गोहर पुलिस थाना संपर्क किया और इसकी सूचना पुलिस को दी.
कमरुनाग में फंसी युवतियों को पुलिस ने किया रेस्क्यू (ETV BHARAT) गोहर पुलिस थाना प्रभारी लाल चंद ठाकुर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी टीम और स्थानीय लोगों की मदद से तीन घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कमरुनाग कूच किया और बर्फ में फंसी युवतियों और टैक्सी चालक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया. थाना प्रभारी गोहर लाल चंद ठाकुर ने बताया कि युवतियों और टैक्सी चालक को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान ठहरा दिया गया था. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बर्फबारी में लोग कमरुनाग मंदिर की ओर रुख न करें.
वहीं, मंडी की सबसे ऊंची चोटी शिकारी देवी पर बर्फबारी हुई है. इसके साथ ही शैट्टाधार, तुगासींगढ जैसे धार्मिक स्थलों में इस सर्दी का पहला हिमपात होने से ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. चोटियों में हल्की बर्फबारी के बाद मंडी जिला ठंड की चपेट में आ गया है.
ये भी पढ़ें:शिकारी देवी में सीजन का पहला हिमपात, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील