मुजफ्फरपुर:हेलो सर! सामान तैयार है, आपको क्या चाहिए? कुछ इस अंदाज में बिहार में शराबकी होम डिलीवरी करवाई जा रही है. मुजफ्फरपुर में शराब की होम डिलेवरी करने वाली हसीना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह युवती फिल्मी स्टाइल में लोगों के घरों पर लग्जरी कार से शराब की होम डिलीवरी करती थी. शराब डिलीवरी करने के उसके अलग तरीके थे.
पुलिस बनी कस्टमर तो पकड़ी गई हसीना:पूरा मामला शहर के मिठनपुरा का है. दरअसल पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक लड़की अपनी लग्जरी कार से शराब की होम डिलीवरी करती है. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और खुद कस्टमर बनकर कोड वार्ड में ही शराब मंगवाया. लड़की जैसे ही शराब डिलीवरी करने के लिए मिठनपुरा पहुंची, पुलिस ने उसे दबोच लिया. कार की तलाशी में शराब की खेप बरामद की गई.
'हेलो सर, आपका सामान तैयार है':लड़की ने जिस तरह से शराब डिलीवरी के लिए बातचीत की, उसे देख पुलिस भी हैरान हो गई. पुलिस ने बताया कि शराब को वह अपने कोड वर्ड में डिलीवर करती थी. वह लोगों को फोन कर कहती'हेलो सर, आपका सामान तैयार है. आपको क्या चाहिए? बच्चा, आधा झारखंड, बंगाल खंभा. सब है मेरे पास.'