बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हेलो सर! फिल्मी स्टाइल में पकड़ी गई शराब वाली हसीना, लग्जरी कार से करती थी होम डिलीवरी - home delivery of liquor

Liquor Delivery Girl Arrested: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार से शराब की होम डिलीवरी करने वाली लड़की गिरफ्तार हुई है. पुलिस ने कस्टमर बनकर उसे रंगे हाथों कार में शराब की डिलीवरी करते दबोचा है. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार से शराब की होम डिलीवरी
मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार से शराब की होम डिलीवरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 5, 2024, 9:20 AM IST

Updated : Mar 5, 2024, 11:18 AM IST

मुजफ्फरपुर:हेलो सर! सामान तैयार है, आपको क्या चाहिए? कुछ इस अंदाज में बिहार में शराबकी होम डिलीवरी करवाई जा रही है. मुजफ्फरपुर में शराब की होम डिलेवरी करने वाली हसीना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह युवती फिल्मी स्टाइल में लोगों के घरों पर लग्जरी कार से शराब की होम डिलीवरी करती थी. शराब डिलीवरी करने के उसके अलग तरीके थे.

पुलिस बनी कस्टमर तो पकड़ी गई हसीना:पूरा मामला शहर के मिठनपुरा का है. दरअसल पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक लड़की अपनी लग्जरी कार से शराब की होम डिलीवरी करती है. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और खुद कस्टमर बनकर कोड वार्ड में ही शराब मंगवाया. लड़की जैसे ही शराब डिलीवरी करने के लिए मिठनपुरा पहुंची, पुलिस ने उसे दबोच लिया. कार की तलाशी में शराब की खेप बरामद की गई.

'हेलो सर, आपका सामान तैयार है':लड़की ने जिस तरह से शराब डिलीवरी के लिए बातचीत की, उसे देख पुलिस भी हैरान हो गई. पुलिस ने बताया कि शराब को वह अपने कोड वर्ड में डिलीवर करती थी. वह लोगों को फोन कर कहती'हेलो सर, आपका सामान तैयार है. आपको क्या चाहिए? बच्चा, आधा झारखंड, बंगाल खंभा. सब है मेरे पास.'

मामले की जांच में जुटी पुलिस:लड़की मिठनपुरा की रहने वाली है, वहीं उसका पति भी उसके साथ इस धंधे में शामिल है. पुलिस ने दोनों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसके कार को भी जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक लड़की डिलीवरी अपनी कार से करती थी. शराब की डिलीवरी कहां और किसे करती थी, इस बात का पता लगाने में पुलिस जुटी है.पुलिस ने मामले को लेकर FIR दर्ज कर लिया है.

"बच्चा, आधा झारखंड, बंगाल खंभा. यह शराब बेचने का कोड वर्ड है. लग्जरी कार से शराब होम डिलीवरी करने वाली लड़की को गिरफ्तार किया है. इसके साथ एक युवक भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों खुद को रिश्ते में पति-पत्नी बोल रहे हैं. पूछताछ के बाद दोनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."-मिठनपुरा पुलिस

ये भी पढ़ें:बिहार में शराब के लिए पिता बना सौदागर, 7 साल के बेटे को बेचने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Mar 5, 2024, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details