छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा में खेलते खेलते प्रेशर IED की चपेट में आई बच्ची, ब्लास्ट से गंभीर घायल - IED BLAST IN SUKMA

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में साल 2025 शुरू होते ही लगातार आईईडी ब्लास्ट हो रहे हैं.

SUKMA IED BLAST
सुकमा आईईडी ब्लास्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 13, 2025, 9:50 AM IST

Updated : Jan 13, 2025, 12:26 PM IST

सुकमा: बस्तर संभाग के सुकमा में सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए आईईडी बम की चपेट में एक मासूम बच्ची आ गई. बच्ची की हालत गंभीर है. रविवार शाम को ये घटना हुई.

खेलते खेलते IED पर बच्ची का पड़ा पैर: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्र के ग्राम तिम्मापुरम की रहने वाली एक 10 साल की मासूम बच्ची सोढ़ी मल्ले रविवार शाम को खेलते खेलते अचानक नक्सलियों के प्लांट किये गए आईईडी की चपेट में आ गई. बच्ची का पैर आईईडी पर पड़ते ही वह ब्लास्ट हो गया. जिससे मासूम बच्ची बुरी तरह घायल हो गई.

IED ब्लास्ट से बच्ची गंभीर घायल:पुलिस ने बताया कि आईईडी ब्लास्ट की आवाज सुनकर परिजन घटना स्थल के लिए दौड़ पड़े. मासूम को खून से लथपथ देखकर परिजनों की हालत खराब हो गई. आसपास के लोगों की मदद से घायल बच्ची को नजदीकी सीआरपीएफ कैम्प पुलनपाड़ पहुंचाया. जहां गंभीर रूप से घायल मासूम का प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद मासूम बच्ची को सुकमा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सुकमा पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन: तिम्मापुरम गांव के पास IED ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. आसपास सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है.

बस्तर में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी को अपना बड़ा हथियार बनाया है. कच्ची, पक्की सड़क, पगडंडियों पर IED प्लांट कर जवानों और गांव वालों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. रविवार को बीजापुर के जांगला में आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए. इससे पहले शनिवार को भी बीजापुर के महादेव घाट में सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ जवान का पैर IED पर पड़ गया, जिससे जवान बुरी तरह घायल हो गया. इससे पहले नारायणपुर जिले के कुतुल और कच्चापाल इलाके में भी आईईडी ब्लास्ट से मवेशी घायल हो गए थे.

बीजापुर के जांगला में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान घायल, जानिए कैसे हुआ धमाका ?
अबूझमाड़ में नक्सल धमाके की डेंजरस प्लानिंग फेल, एक साथ 4 आईईडी बरामद
बीजापुर में बम प्लांट करते तीन नक्सली गिरफ्तार
Last Updated : Jan 13, 2025, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details