नूंह:हरियाणा के नूंह में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपियों ने उजीना-नौशेरा सड़क पर बाइक सवार भाई-बहन का जबरन रास्ता रोका. फिर हथियार के बल पर भाई को बंधक बनाया और बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के बयान पर सदर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तीन आरोपियों ने की वारदात: नूंह एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि पीड़िता अपनी बुआ से मिलने आई थी. गत चार फरवरी से ही गांव नौशेरा के तीन युवक पीछा कर रहे थे. 7 फरवरी को देर शाम पीड़िता अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रही थी. दावा है कि रात 8 बजे के करीब उजीना पुल नौशेरा सड़क के बीच तीनों आरोपी रास्ते में मिले. आरोपियों ने जबरन बाइक को रोका और तीनों युवकों ने भाई पर हथियार तान दिया. पीड़िता से मारपीट करते हुए झाड़ियों और किकरों के बीच ले जाकर उसके कपड़े फाड़कर पीड़िता के साथ बारी-बारी दरिंदगी की गई. वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी.
मामले में लिया नया मोड़: सदर थाना नूंह क्षेत्र अंतर्गत गांव में सामूहिक दुष्कर्म मामले में नया मोड़ सामने आया है. अब तक दोनों पक्षों के तीन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. हाल में तलाकशुदा महिला ने सदर थाना नूंह में जो मुकदमा दर्ज कराया है, वह शुरुआती जांच में संदिग्ध पाया गया है. नूंह पुलिस ने अब इस मामले की संदिग्धता को देखते हुए इस तरह से जांच शुरू कर दी है. इससे आरोपी पक्ष को कुछ राहत मिल सकता है.
नूंह डीएसपी हरिंदर कुमार (ETV Bharat) पूरा मामला संदिग्ध: नूंह डीएसपी हरिंदर कुमार ने जानकारी दी कि, "गैंगरेप पीड़िता की शादी कई साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल और मायके पक्ष के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. इसी अनबन के कारण 13 जून 2024 को पलवल जिले के बहीन थाने में पीड़ित महिला के ससुराल पक्ष ने मारपीट और अपहरण का मुकदमा पीड़ित महिला के भाई और पिता पर लगाया था. इसके बाद 30 जून 2024 को महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज एवं छेड़छाड़ की धाराओं के तहत मुकदमा महिला थाना नूंह में दर्ज कराया. मामले में सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी रिजवान का भी नामजद है. पुलिस को शक है की इसी के चलते गत 11 फरवरी को सदर थाना नूंह में रिजवान और दो अन्य के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सोची समझी रणनीति के तहत कराया गया है. अभी इस मामले को पूरी तरह से गलत करार नहीं दिया जा सकता, लेकिन पुलिस की शुरुआती जांच में ये केस पूरी तरह से संदिग्ध दिखाई दे रहा है. "
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस:वहीं, इस मामले में पीड़िता ने बताया कि दो युवक एक-दूसरे को सोहेल और रिजवान नाम से बात कर रहे थे. शोर मचाते हुए पीड़िता ने अपने साथ हुई वारदात के बारे में भाई को बताया. किसी तरह फोन कर पुलिस को मामले की सूचना दी गई. इसके बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए. नूंह सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार को शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात भी पुलिस की ओर से की गई है.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में बुजुर्ग महिला के साथ दरिंदगी, खाली बस के अंदर वारदात, चालक-परिचालक गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:हिसार में पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या, अवैध संबंधों के कारण वारदात