सिवान : बिहार के सिवान में दर्दनाक हादसा हुआ है. एक लड़की को बंदर ने छत से धकेल दिया. गिरने से उसकी मौत हो गई. मृतका की शिनाख्त प्रिया कुमारी के रूप में हुई है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बंदर के धकेलने से गई जान : यह मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के माघर गांव का है. बताया जाता है कि लड़की ठंड के कारण धूप सेंकने एवं पढ़ाई करने के लिए छत पर बैठी थी. तभी कुछ देर बाद अचानक बंदर आ गए. ग्रामीणों ने बताया कि काफी देर तक इसमें से एक बंदर लड़की को परेशान करता रहा. डर की वजह से वह भाग नहीं पा रही थी.
बंदर ने जोरदार तरीके से धकेला :जब लोगों ने हो-हल्ला मचाया तो लड़की डरी सहमी हिम्मत दिखाते हुए छत से भागने लगी. तभी काफी तेज गति से लपकते हुए बंदर ने जोरदार तरीके से धकेल दिया. जिससे लड़की सीढ़ी से पहले ही छत से सीधे नीचे गिर पड़ी.
छत से गिरने पर छात्रा हुई बेहोश : छत से गिरने की वजह से छात्रा के सिर के पिछले हिस्से में एवं कई अन्य जगह गम्भीर चोट लगी और वह बेहोश हो गयी. आनन-फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.