बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो लड़कों के साथ मिलकर मंदिर में की पूजा, फिर लखनदेई नदी में लगाई छलांग, लड़की की लाश बरामद - Girl commits suicide in Sitamarhi

Girl Commits Suicide In Sitamarhi: सीतामढ़ी में एक छात्रा ने नदी में छलांग लगा दी. पुलिस ने उसकी लाश को बाहर निकाल लिया है. सदर एसडीपीओ के मुताबिक प्रेम प्रसंग में लड़की ने खुदकुशी की है.

सीतामढ़ी में लड़की ने आत्महत्या की
सीतामढ़ी में लड़की ने आत्महत्या की

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 10:19 AM IST

Updated : Mar 6, 2024, 1:48 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में लड़की ने आत्महत्या की है. शहर के लखनदेई नदी में मंगलवार की देर शाम लड़की ने छ्लांग लगा दी थी. आसपास खड़े लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया. घंटों मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने लड़की के शव को बरामद कर लिया है.

सुसाइड से पहले लड़की ने की मंदिर में पूजा: जानकारी के अनुसार लड़की रिंग बांध स्थित एक निजी कोचिंग में पढ़ती थी. मंगलवार की देर शाम लड़की ने दो लड़कों के साथ एक मंदिर में पूजा अर्चना की. पूजा करने के बाद दोनों लड़कों के साथ लड़की ने शहर के लखनदेई नदी पुल पर आकर एक गुलाब का फूल रख दिया और अपनी जूतियां भी उतार दी. उसके बाद नदी में छलांग लगा दी.

छात्रा ने नदी में लगाई छलांग: इसके बाद आसपास खड़े लोग मामले को समझ नहीं सके और इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एनडीआरफ टीम को बुलाया. वहीं घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ में मेहसौल ओपी प्रभारी कुंदन कुमार पहुंच गए. मामले की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ राम कृष्ण भी घटनास्थल पर पहुंचे.

प्रेम-प्रसंग मामले में जान देने की आशंका: मृतक छात्रा की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस प्रेम प्रसंग के मामले में आत्महत्या की आशंका जता रही है.

"मृतक की शिनाख्त की जा रही है. पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा गया है. छात्रा के साथ जो दो लड़के थे, उनकी भी पहचान को लेकर पुलिस जांच में जुटी है. अभी तक की छानबीन में लगता है कि प्रेम प्रसंग के मामले में उसने जान दी है."-राम कृष्ण, सदर, एसडीपीओ, सीतामढ़ी

ये भी पढ़ें:इंस्टाग्राम पर दोस्ती, गोरखपुर से भागकर आई नाबालिग लड़की को मिला सीतामढ़ी में धोखा

Last Updated : Mar 6, 2024, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details