सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में लड़की ने आत्महत्या की है. शहर के लखनदेई नदी में मंगलवार की देर शाम लड़की ने छ्लांग लगा दी थी. आसपास खड़े लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया. घंटों मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने लड़की के शव को बरामद कर लिया है.
सुसाइड से पहले लड़की ने की मंदिर में पूजा: जानकारी के अनुसार लड़की रिंग बांध स्थित एक निजी कोचिंग में पढ़ती थी. मंगलवार की देर शाम लड़की ने दो लड़कों के साथ एक मंदिर में पूजा अर्चना की. पूजा करने के बाद दोनों लड़कों के साथ लड़की ने शहर के लखनदेई नदी पुल पर आकर एक गुलाब का फूल रख दिया और अपनी जूतियां भी उतार दी. उसके बाद नदी में छलांग लगा दी.
छात्रा ने नदी में लगाई छलांग: इसके बाद आसपास खड़े लोग मामले को समझ नहीं सके और इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एनडीआरफ टीम को बुलाया. वहीं घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ में मेहसौल ओपी प्रभारी कुंदन कुमार पहुंच गए. मामले की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ राम कृष्ण भी घटनास्थल पर पहुंचे.