बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'देश को बांटना चाहते हैं राहुल गांधी', संभल और जम्मू-कश्मीर की घटना पर बोले गिरिराज सिंह - GIRIRAJ SINGH

गिरिराज सिंह ने संभल और जम्मू कश्मीर की घटना को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कहा कि राहुल गांधी देश को बांटना चाह रहे.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2024, 2:20 PM IST

पटनाःबीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जम्मू कश्मीर और संभल की घटना पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने जम्मू कश्मीर के सीएम के साथ-साथ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान राहुल गांधी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जहां जाते हैं देश और राज्य की बुराई करते हैं. गिरिराज ने कहा कि साउथ में उत्तर और उत्तर में साउथ की बुराई करते हैं. देश के बाहर भारत की बुराई करते हैं. राहुल गांधी देश को बांटना चाहते हैं.

'शरिया कानून स्थापित करने चाहते हैं': संभल की घटना पर गिरिराज सिंह ने कहा कि अब देश में जेहादी आंदोलन, जेहादी वाले लोग जो भारत के लोकतंत्र को खत्म कर शरिया कानून स्थापित करना चाहते है, संभल की घटना उसी मानसिकता का दोतक है. उन्होंने आगे कहा कि कानून के तहत वहां सर्वे की टीम थी. उसपर हमला करना कानून, लोकतंत्र और भारत पर हमला है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (ETV Bharat)

"संभल की घटना को देश बर्दाश्त नहीं करेगा. ये लोग गृहयुद्ध कराने की चेतावनी दे रहे हैं. कांग्रेस चुप है, यही कारण है कि आज कांग्रेस विपक्ष के लायक भी नहीं है. कांग्रेस की यह पुरानी नीति है. जिसके राहुल गांधी द्योतक बन चुके हैं. राहुल गांधी देश के बाहर भारत को गाली देते हैं. राहुल गांधी देश को टुकड़ों में बांटना चाहते हैं."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

संभल में क्या हुआ?: बता दें कि यूपी के संभल में पुलिस पर पथराव किया गया है. रविवार को शाही जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला कर किया. घटना के बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल है. बता दें कि हिन्दू पक्ष दावा कर रहे हैं कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है. मामला सिविल में पहुंचा था. इसके बाद कोर्ट ने सर्वे का आदेश दे दिया.

'हिंदुओं का घर उजाड़ने में कांग्रेस जिम्मेदार': दूसरी ओर जम्मू कश्मीर में हिंदुओं के घरों को बुलडोजर से उजाड़े जाने की घटना पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. कहा कि जम्मू कश्मीर में भले फारूक अब्दुल्ला सीएम हैं लेकिन वहां कांग्रेस की सरकार है. गठबंधन में कांग्रेस भी है. उसे जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी. इस दौरान फारूक अब्दुल्ला को आतंकवादियों का समर्थक और हिंदू विरोधी करार दिया है.

"जम्मू कश्मीर में जिस तरह से हिंदुओं के घरों को बुलडोजर से उजाड़ा जा रहा है, वो देश के आपसी सौहार्द को बिगाड़ने वाला है. भले ही उमर अब्दुल्ला सीएम हैं, पर वहां कांग्रेस भी सरकार में है. इस लिए कांग्रेस को इस्तीफा देना चाहिए. इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस को लेनी पड़ेगी."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

कश्मीरी पंडितों का घर तोड़ाः बता दें कि जम्मू में कश्मीरी पंडितों के घर और दुकानों को बुलडोजर से गिरा दिया गया. जम्मू विकास प्राधिकरण के आदेश पर ऐसा हुआ. लोगों का कहना है कि बना नोटिस यह कार्रवाई की गयी है. जम्मू विकास प्राधिकरण का कहना है कि ये घर उनकी जमीन पर बना था, इसलिए ढहा दिया गया.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details