पटनाःबीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जम्मू कश्मीर और संभल की घटना पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने जम्मू कश्मीर के सीएम के साथ-साथ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान राहुल गांधी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जहां जाते हैं देश और राज्य की बुराई करते हैं. गिरिराज ने कहा कि साउथ में उत्तर और उत्तर में साउथ की बुराई करते हैं. देश के बाहर भारत की बुराई करते हैं. राहुल गांधी देश को बांटना चाहते हैं.
'शरिया कानून स्थापित करने चाहते हैं': संभल की घटना पर गिरिराज सिंह ने कहा कि अब देश में जेहादी आंदोलन, जेहादी वाले लोग जो भारत के लोकतंत्र को खत्म कर शरिया कानून स्थापित करना चाहते है, संभल की घटना उसी मानसिकता का दोतक है. उन्होंने आगे कहा कि कानून के तहत वहां सर्वे की टीम थी. उसपर हमला करना कानून, लोकतंत्र और भारत पर हमला है.
"संभल की घटना को देश बर्दाश्त नहीं करेगा. ये लोग गृहयुद्ध कराने की चेतावनी दे रहे हैं. कांग्रेस चुप है, यही कारण है कि आज कांग्रेस विपक्ष के लायक भी नहीं है. कांग्रेस की यह पुरानी नीति है. जिसके राहुल गांधी द्योतक बन चुके हैं. राहुल गांधी देश के बाहर भारत को गाली देते हैं. राहुल गांधी देश को टुकड़ों में बांटना चाहते हैं."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
संभल में क्या हुआ?: बता दें कि यूपी के संभल में पुलिस पर पथराव किया गया है. रविवार को शाही जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला कर किया. घटना के बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल है. बता दें कि हिन्दू पक्ष दावा कर रहे हैं कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है. मामला सिविल में पहुंचा था. इसके बाद कोर्ट ने सर्वे का आदेश दे दिया.