बिहार

bihar

ETV Bharat / state

' इनकी संस्कृति में नाच-गान' राहुल गांधी पर गिरिराज सिंह का विवादित बयान - Giriraj Singh - GIRIRAJ SINGH

Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में राहुल गांधी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी या तो दिमागी दिवालियापन के शिकार हो गए हैं या उनको अंबानी-अडानी का फोबिया हो गया है. योगी जी ने ठीक कहा है कि इनकी संस्कृति में नाच-गान है. ये खुद नचनिया-गगनिया है.

Giriraj Singh attacks Rahul Gandhi in begusarai
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2024, 2:16 PM IST

Updated : Oct 1, 2024, 5:29 PM IST

बेगूसराय:संसदीय क्षेत्र के दौरे पर बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और उनके परिवार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होनें मीडिया को दिए गए बयान मे कहा है कि राहुल गांधीकी संस्कृति नचनिया गगानिया की है. पत्रकारों ने जब गिरिराज सिंह से पूछा कि राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा है कि नरेंद्र मोदी गरीबों की जेब से तूफान की तरह पैसे निकाल कर सुनामी की तरह अडानी की तिजोरी में डाल रह हैं तो केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी और उनके परिवार पर हमला किया.

राहुल गांधी पर गिरिराज सिंह का बड़ा हमला:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह राहुल गांधी के दिमाग का दिवालियापन है या फिर उन्हे अडानी अंबानी का फोबिया हो गया है. उन्हें किसी ने समझा दिया है कि मोदी मोदी बोलने से वो मोदी मोदी हो जायेंगे. जिस राहुल गांधी के परिवार ने पिछले पचास सालों तक भारत को लुटा है. उनकी दादी के समय से ही एक से एक कांड होता रहा है.

राहुल गांधी पर गिरिराज सिंह का बड़ा हमला (ETV Bharat)

"या तो राहुल गांधी दिमागी दिवालियापन हो चुके हैं या उनको अंबानी-अडानी का फोबिया हो गया है. जिस राहुल गांधी के परिवार ने 50 साल तक भारत को लूटा, दादी जी से 2 जी तक एक से एक कांड होता रहा, जो भारत के बाहर जाकर भारत को गाली देते हैं, उनको क्या हक है? ठीक ही तो कहा योगी जी ने कि इनकी संस्कृति में नाच-गान है इसलिए भारत में प्रभु राम को भी गाली देते हैं. ये खुद नचनिया-गगनिया हैं. इनकी संस्कृति क्या है?"- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

महाराष्ट्र सरकार को गिरिराज सिंह ने दिया धन्यवाद:वहीं गिरिराज सिंह ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा गाय को माता के रूप दर्जा दिए जाने पर सरकार को बधाई दी है. साथ ही अपील की है कि देश की सभी सरकार इस फैसले का स्वागत करें. गिरिराज सिंह ने कहा कि सनातन परिवार भारत वंशी गौ को माता के रूप मे मानते हैं. गौ को पूजते हैं. साल मे जिस तरह हम लोग दीपावली और दुर्गा पूजा मनाते हैं, उसी तरह गौपूजा भी हमारा धर्म का एक अंग है. दुर्भाग्य है कि भारत मे गाय काटने वाले लोग भी हैं, जो वोट बैंक है. इसलिए महाराष्ट्र सरकार ने गौ को माता के रूप मे दर्जा दिया है इसके लिए मैं महाराष्ट्र की सरकार को कोटी कोटी धन्यवाद देता हूं.

ये भी पढ़ें

गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान के नंबर से आया था फोन - Giriraj Singh death threat

Last Updated : Oct 1, 2024, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details