पटना: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या से भारी नाराजगी है. आज देशभर में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं. लेडी डॉक्टर की हत्या के मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर के साथ जो हुआ यह सरकारी बलात्कार था. हम मांग करते हैं कि जब तक इसकी जांच पूरी ना हो जाए और दोषियों को सजा नहीं मिल जाती ममता बनर्जी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दें.
राहुल और ममता बनर्जी पर हमला: बंगाल में डॉक्टर की हत्या को लेकर राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब इस तरह की घटना देश में होती है तो राहुल गांधी की जुबान बंद हो जाती है. वहीं गिरिराज सिंह ने बांग्लादेश के घटनाओं पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वहां के राजनीतिक सलाहकार मंत्री जरूर हिंदुओं से अपील कर रहे हैं. लेकिन अभी भी स्थिति वहां नहीं सुधरी हुई है. बांग्लादेश की घटना को लेकर निश्चित तौर पर सनातनियों को सबक लेने की जरूरत है.
"कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के दोषियों को जबतक सजा नहीं मिल जाती ममता बनर्जी को नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे दें."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री