राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले होनहार स्टूडेंट्स करेंगे हवाई यात्रा, भामाशाह की सौगात - Gift of air travel to students - GIFT OF AIR TRAVEL TO STUDENTS

दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र के एक भामाशाह हर साल स्कूल में पढ़ने वाले होनहार विद्यार्थियों का सम्मान करते हैं. इस बार भी स्थानीय लोगों के सहयोग से यह आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में भामाशाह राजाराम मीना ने होनहार विद्यार्थियों को हवाई सफर करवाने की घोषणा की.

Gift of air travel to students
मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों का सम्मान (photo etv bharat dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 12:31 PM IST

दौसा.जिले के मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र में 10 वीं और 12 वीं क्लास में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. होनहार विद्यार्थियों को माला पहनाकर मिठाई खिलाई गई. इस मौके पर भामाशाह राजाराम मीना ने 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को आगामी दिनों में हवाई जहाज में सैर कराने की घोषणा भी की.

कार्यक्रम में भाजपा नेता विजेंद्र सीमला ने छात्रों को आगे बढ़ने की सीख देते हुए कहा कि छात्र मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखें. उन्होंने कहा कि विद्यालय का कोई छात्र जब परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करता है तो उसके परिजनों से ज्यादा खुशी क्षेत्रवासियों और उसके गुरुजनों को होती है.

पढ़ें: 12वीं के नतीजों में जयपुर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, तनिष्का कुमावत ने आर्ट्स स्ट्रीम में किया टॉप

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भामाशाह राजाराम मीना ने छात्रों से कहा कि वे पढ़ाई के दौरान किसी प्रकार का तनाव नहीं लें. एग्जाम में अच्छे अंक लाना ही जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि नहीं होती. इससे ऊपर भी हमारे जीवन में बहुत कुछ जरूरी है. उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे पढ़ाई को लेकर अपने जीवन में तनाव पैदा कर लेते है और अच्छे अंक नहीं आने पर आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते है. ऐसे में कोई भी छात्र तनाव में आकर ऐसा कोई कदम नहीं उठाए, लेकिन पढ़ाई के लिए अपना सौ प्रतिशत योगदान दें.

हवाई यात्रा की सौगात का किया ऐलान: उन्होंने छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जो भी छात्र एग्जाम में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त प्राप्त करेगा, उसे निशुल्क हवाई यात्रा करवाई जाएगी. भामाशाह राजाराम ने गत वर्ष भी बच्चों को हवाई सफर करवाया था. उनके इस प्रयास के बाद छात्रों में शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ा है. उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसे प्रोत्साहन से क्षेत्र में शिक्षा का स्तर भी बढ़ेगा. आने वाले समय में यहां के छात्र अपने जीवन की नई ऊंचाइयों को छू सकेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को सबसे ज्यादा खुशी तब होगी, जब हमारे यहां के लोग आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनकर देश के सर्वोच्च पदों पर पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें: सीबीएसई ने 200 विषयों की करवाई थी परीक्षाएं, नवाचार से गत वर्ष की तुलना में बेहतर रहा परिणाम

पिछली साल भी करवाई थी यात्रा: बता दें कि गत वर्ष भी भामाशाह मीना ने 2 दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को अच्छे अंक लाने पर लाखों रुपए खर्च कर हवाई जहाज में निशुल्क यात्रा करवाई थी. इस दौरान छात्रों को जयपुर से दिल्ली और अमृतसर की सैर करवाई गई थी. इसका असर यह हुआ कि क्षेत्र के कई स्कूलों के विद्यार्थियों में शत-प्रतिशत अंक लाने की होड़ मच गई.

13 छात्रों का हुआ राजकीय सेवा में चयन:मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र के स्थानीय शिक्षक सुभाष चतुर्वेदी ने बताया कि बच्चों को प्रोत्साहित करने की पहल के बाद क्षेत्र में शिक्षा का स्तर काफी बढ़ा है. मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र के 13 छात्रों का नारकोटिक्स, अकाउंटेंट, सेकेंड ग्रेड टीचर, एयरपोर्ट ट्रैफिक कंट्रोलर अधिकारी, एसएससी सीजीएल और हाईकोर्ट एलडीसी जैसे राजकीय पदों पर चयन हुआ है. ऐसे में भामाशाह द्वारा किए जा रहे इस नवाचार के कार्य की जिले में भर में चर्चा है. इस सम्मान समारोह में राजेंद्र प्रजापत, नेतराम मीना, राजेंद्र सैनी, विनोद चतुर्वेदी, पायल शर्मा और हिमांशु चतुर्वेदी सहित कई लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details