बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक के इंजन में छिपकर यूपी से बिहार पहुंचा विशालकाय अजगर, बोनट खोलते ही उड़े लोगों के होश - PYTHON IN NARKATIAGANJ

ट्रक के इंजन में छिपकर विशालकाय अजगर उत्तरप्रदेश के कुशीनगर से नरकटियागंज पहुंच गया. ट्रक का बोनट खोलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.

python in Narkatiaganj
यूपी से बिहार पहुंचा विशालकाय अजगर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2024, 7:49 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक अजगर ने ट्रक के इंजन में छिपकर यूपी के कुशीनगर से बिहार के नरकटियागंज पहुंच गया. लोगों के बीच आश्चर्य इस बात को लेकर है कि विशालकाय अजगर ने लगभग 98 किलोमीटर का सफर तय किया लेकिन ट्रक ड्राइवर खलासी किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.

इंजन में छिपकर यूपी से बिहार पहुंचा अजगर: दरअसल पूरा मामला पश्चिमी चंपारण जिले के महुआवा गांव का है, जहां उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से ट्रक के इंजन में छिपकर एक बड़ा अजगर पहुंच गया. ट्रक का बोनट खोलते ही उसमें अजगर आराम फरमाता नजर आया. उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. ट्रक के इंजन में छिपे अजगर को देख सभी लोग आश्चर्यचकित थे कि ट्रक के इंजन में कैसे यह अजगर सांप घुस गया.

ट्रक के इंजन में छुपा था अजगर (ETV Bharat)

"अजगर को रेस्क्यू कर लाया गया है. उसे जंगल में छोड़ दिया गया है."- विजय प्रसाद,रेंजर, रामनगर

वन विभाग को दी गई सूचना: महुआवा निवासी राजेश मिश्रा ने अजगर निकलने की सूचना शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार को दी. इसके बाद थाने ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद रामनगर से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू कर उसे ले गए.वहीं ग्रामीण राजेश मिश्रा ने बताया कि महुआवा एकडेरवा सड़क का निर्माण चल रहा है. निर्माण कार्य के लिए मेटल पत्थर कुशीनगर से ट्रक से आ रहा है.

"अजगर पता नहीं कैसे ट्रक के नीचे बैठ गया था. यहां पत्थर अनलोड करते समय मजदूरों की नजर उसपर पड़ी. शोर गुल सुन वह बोगी के नीचे से रेंगकर इंजन में जा घुसा. हो सकता है कि रास्ते में ट्रक को चालक कुछ देर कहीं रोका हो और उसी समय अजगर ट्रक में घुस गया हो. ट्रक कुशीनगर से रतवल पुल के रास्ते नरकटियागंज पहुंचा था."- राजेश मिश्रा, ग्रामीण

ये भी पढ़ें

एनाकोंडा रूपी अजगर देख उड़े लोगों के होश, कितना भी विशाल हो शिकार आसानी से जाता है निगल

ABOUT THE AUTHOR

...view details