उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली के तत्कालीन एसपी समेत 19 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने का आदेश, वसूली का लिस्ट हुआ था वायरल - Ghazipur CJM Court

गाजीपुर कोर्ट ने चंदौली के तत्कालीन एसपी समेत 19 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने का आदेश नंदगांव थाना पुलिस का है. यह आदेश बर्खास्त सिपाही के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 9:57 PM IST

गाजीपुरः सीजेएम कोर्ट ने चन्दौली जिले से संबंधित 19 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. जिसमें एसपी से लेकर इंस्पेक्टर तक के अधिकारी शामिल हैं. चन्दौली जिले में तैनात कांस्टेबल अनिल सिंह ने 2021 में तत्कालीन एसपी अमित कुमार द्वितीय समेत 19 पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.

अधिवक्ता मुन्नू लाल के मुताबिक, सिपाही अनिल सिंह ने आरोप लगाया था कि 19 पुलिसकर्मी अपने पद का दुरुपयोग कर जनता से प्रतिमाह 12 लाख 50 हजार की वसूली करते हैं. इस वसूली की लिस्ट भी अनिल सिंह ने वायरल किया था. लिस्ट के जारी होने के बाद एसपी ने अनिल सिंह को बर्खास्त कर दिया था.

अधिवक्ता मुन्नू लाल (Video Credit; ETV Bharat)

मुन्नू लाल के मुताबिक अनिल सिंह की ससुराल गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में है. जहां से 5 सितंबर 2021 को अनिल सिंह का कुछ पुलिसकर्मियों ने सादी वर्दी में अपहरण कर लिया था और 5 दिनों तक अपने पास रखा था.

वसूली लिस्ट. (Photo Credit; ETV Bharat)

अपहरण की सूचना अनिल सिंह की बेटी खुसबू सिंह ने 112 नम्बर और नंदगंज थाना पुलिस को दी थी. आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद अनिल सिंह ने नंदगंज में मामले की शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. थाने में सुनवाई नहीं होने पर अनिल सिंह ने गाजीपुर की सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया. अनिल सिंह ने अपने प्रार्थना पत्र सीजेएम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी. अनिल सिंह के अधिवक्ता मन्नू लाल ने बताया कि 21 सितंबर को सीजेएम कोर्ट ने राजीव कुमार, अजीत कुमार, सत्येंद्र यादव, आनंद कुमार गोंड, राणा प्रताप सिंह, अमित सिंह, भुल्लन यादव, देवेंद्र कुमार सरोज, प्रेमप्रकाश यादव, नीरज कुमार मिश्र, सत्येंद्र विक्रम सिंह, अंकित सिंह, गौरव राय, रोहित कुमार, मनोज कुमार, आनंद सिंह और अजीत कुमार, अमित कुमार पुलिस कर्मियों पर नंदगंज थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें-चंदौली की नहर में पलटी अनियंत्रित कार; देखते ही देखते नहर में समाई, देखें कैसे बची 5 लोगों की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details