नई दिल्ली/गाजियाबाद:कहते हैं यदि कुछ कर गुजरने का जज्बा और अपनों का साथ हो तो कोई भी बाधा बड़ी नहीं रह जाती. ऐसी ही कहानी है गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर-1 के रहने वाले कोरियोग्राफर और डांसर अभिनव की, जिसने अपनी कमजोरी को ताकत बनाया है. उन्हें राष्ट्रपति भवन में गणतंत्र दिवस पर शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से निमंत्रण मिलने पर अभिनव का परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. अपने टैलेंट के दम पर अभिनव ने खुद की एक अलग पहचान बनाई है.
गाजियाबाद के अभिनव को राष्ट्रपति भवन से मिला निमंत्रण, गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे शामिल - Rashtrapati Bhavan
Republic Day 2024: कोरियोग्राफर और डांसर अभिनव चौधरी को राष्ट्रपति भवन में गणतंत्र दिवस पर शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. इसे लेकर अभिनव और उनकी मां बेहद खुश हैं.
Published : Jan 25, 2024, 4:25 PM IST
चौधरी का कहना है कि बहुत खुशी हुई कि राष्ट्रपति भवन द्वारा बुलाया गया है. वहीं, उनकी मां नीरजा चौधरी का कहना है कि हमारे लिए राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण आना बहुत ही गर्व की बात है. हम राष्ट्रपति को धन्यवाद देते हैं. बचपन से ही अभिनव गानों को सुन थिरकने लगते थे. यह देख उन्हें डांस सिखाना शुरू किया गया. अपनी कला को उन्होंने वक्त के साथ इतनी अच्छी तरह निखारा. तीन दिसंबर 2023 को उन्हें दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिव्यांग के रूप में उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया.
- यह भी पढ़ें-डॉ. सतेंद्र सिंह बोले- सशक्त भारत के लिए हर एक वोट जरूरी, दिव्यांग सबसे आगे तो सामान्य भी नहीं रहें पीछे
अभिनव डांस इंडिया डांस जैसे विभिन्न शोज में भी परफॉर्मेंस दे चुके हैं. नीरजा बताती हैं कि जब अभिनव 6 महीने के थे तब उन्हें पता चला कि उनका बेटा डाउन सिंड्रोम से ग्रसित है. कभी भी अभिनव को किसी से कमतर होने का एहसास नहीं होने दिया. यही वजह रही कि अभिनव का कॉन्फिडेंस हर दिन बढ़ता गया. आज खुशी होती है कि अभिनव की समझ में अपनी खुद की पहचान है. अभिनव डांस इंडिया डांस, गूगल के ऐड व रियलिटी शोज का हिस्सा बनकर अपने माता पिता का नाम ऊंचा किया. अब तक वह ऐसी करीब 200 से अधिक परफॉर्मेंस देने के साथ सौ से अधिक शील्ड व मेडल भी जीत चुके हैं.