दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में भैंस बांधने को लेकर हुए विवाद में हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार,कबूला जुर्म - Ghaziabad murder case - GHAZIABAD MURDER CASE

Ghaziabad murder case : गाजियाबाद में मामूली विवाद में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया. लोनी क्षेत्र में भैंस बांधने को लेकर ये विवाद हुआ था. जिसमें तीन लोगों ने मिलकर एक शख्स पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है बाकी आरोपी की तलाश जारी है.

भैंस बांधने को लेकर हुए मामूली विवाद में हत्या,आरोपी गिरफ्तार
भैंस बांधने को लेकर हुए मामूली विवाद में हत्या,आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 11, 2024, 7:23 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में भैंस बांधने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की जान ले ली. 2 अगस्त 2024 को इरफान सैफी नामक व्यक्ति ने लोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पुत्र अरशद पर कुछ लोगों ने धारदार चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया और जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी थी.

11 अगस्त 2024 को पुलिस ने मुख्य आरोपी खुर्शीद उर्फ मुन्ना को जैन कॉलोनी, अशोक विहार, लोनी से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी 48 वर्षीय खुर्शीद ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि विवाद इरफान सैफी के साथ उसके प्लॉट में भैंस बांधने को लेकर हुआ था. खुर्शीद, सलमान और अफरीद ने मिलकर अरशद को निशाना बनाया और चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई.

ये भी पढ़ें :बुजुर्ग की हत्या मामले में नोएडा पुलिस ने तीन आरोपियों किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक को लगी गोली

गिरफ्तार आरोपी का नाम खुर्शीद उर्फ मुन्ना है, जो जैन कॉलोनी, अशोक विहार, थाना लोनी, गाजियाबाद का निवासी है. पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी रखा है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मामूली विवादों पर खून बहने की घटनाएं चिंताजनक हैं. हालिया मामले में भैंस बांधने को लेकर हुए विवाद में हत्या ने सवाल उठाया है कि क्या लोग अब छोटे-छोटे मुद्दों पर हत्या करने से नहीं हिचकिचाते. इस मामले में बातचीत से समाधान संभव था. लेकिन आरोपियों ने अरशद पर चाकू से जानलेवावार कर दिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :पुलिस की सुरक्षा को धत्ता बताते हुए मीठापुर इलाके में बुजुर्ग की हत्या, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने मारा चाकू -

ABOUT THE AUTHOR

...view details