नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में भैंस बांधने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की जान ले ली. 2 अगस्त 2024 को इरफान सैफी नामक व्यक्ति ने लोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पुत्र अरशद पर कुछ लोगों ने धारदार चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया और जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी थी.
11 अगस्त 2024 को पुलिस ने मुख्य आरोपी खुर्शीद उर्फ मुन्ना को जैन कॉलोनी, अशोक विहार, लोनी से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी 48 वर्षीय खुर्शीद ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि विवाद इरफान सैफी के साथ उसके प्लॉट में भैंस बांधने को लेकर हुआ था. खुर्शीद, सलमान और अफरीद ने मिलकर अरशद को निशाना बनाया और चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई.