नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में आपसी झगड़े में भाई ने भाई की हत्या कर दी. आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिर पर डंडे से हमला करके भाई ने भाई की हत्या की. मामला बेहद चौंकाने वाला है. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा है.
मामला गाजियाबाद के भोजपुर इलाके का है, जहां पर छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर हमला करके उसकी हत्या कर दी. मामला 8 जुलाई की रात का है. पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में एक हत्या हो गई है. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लाश पुष्पेंद्र नाम के युवक की थी. जांच पड़ताल में पता चला कि छोटे भाई भूपेंद्र से पुष्पेंद्र का झगड़ा हुआ था. इसके बाद भूपेंद्र ने उसके सिर पर हमला करके हत्या कर दी.
कुछ दिन पहले भी घरेलू विवाद में दोनों भाई का झगड़ा हो चुका था, जिसमें आरोप है कि मारपीट तक हुई थी. इसी बात से गुस्से में आए भूपेंद्र ने इस हत्या को अंजाम दिया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल कर रही है. बात इतनी बढ़ जाएगी यह किसी ने नहीं सोचा था.