ETV Bharat / state

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में गिरी चार मंजिला बिल्डिंग, रेस्क्यू में 11 लोगों को निकाला गया - BUILDING COLLAPSES IN DELHI

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने का मामला सामने आया है, जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका.

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में गिरी चार मंजिला बिल्डिंग
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में गिरी चार मंजिला बिल्डिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 27, 2025, 9:34 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग भरभराकर गिरी गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने अब तक 11 लोगों को रेस्क्यू कर मलबे से निकाल लिया है.

दिल्ली फायर चीफ ऑफिसर ने बताया कि सोमवार शाम को करीब सात बजे बुराड़ी स्थित ऑस्कर स्कूल के पास चार मंजिला इमारत जेएचपी हाउस के ढहने के संबंध में सूचना मिली. मलबे में करीब 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है.

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में गिरी चार मंजिला बिल्डिंग (ETV Bharat)

4 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया: टीम ने अब तक 4 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है, उन्हें किसी किस्म की कोई चोट नहीं आई और वद सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के बुराड़ी इलाके में ऑस्कर स्कूल के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी है, चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग थी 250 गज की बिल्डिंग है. चार मंजिला थी, पूरी गिर गई. बताया जा रहा है कि अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग थी.

कई लोगों के फंसे होने की आशंका: मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना के बारे में जानकारी फायर और रेस्क्यू टीम को 06:56 पर मिली थी. यह हादसा कौशिक एन्क्लेव में ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास हुआ. सुरक्षा के लिए इलाके की बिजली काट दी गई. दमकल की 10 गाड़ियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है. अब तक छह लोगों को जिंदा बाहर निकाला जा चुका है. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया.

6 लोगों को रेस्क्यू किया गया: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में आज सोमवार के दिन रात करीब 7 बजे ऑस्कर स्कूल के पास निरवाना दिन बिल्डिंग गिर गई चार मंजिला निर्माण अधीन बिल्डिंग भरवारा कर गिर गई जिसमें करीब 6 लोगों को रेस्क्यू कर निकाल के अस्पताल पहुंचाया गया है. इन 6 लोगों कि पहचान 28 वर्षीय संजय, 30 वर्षीय कृष्णा, 40 वर्षीय गयानु के तौर पर हुई है. सभी पुरुष मरीजों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. महिलाओं की पहचान 26 वर्षीय रजनी, 10 वर्षीय सिमरन और 8 वर्षीय खुशी के तौर पर हुई है. कुल 11 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.

इस बिल्डिंग के मलबे के नीचे अभी भी करीब 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है. दमकल डिजास्टर दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. जानकारी के मुताबिक इमारत पिछले 1 साल से बन रही थी. इमारत में अभी फिनिशिंग का काम चल रहा था. और जो मजदूर यहां काम कर रहे हैं, और आसपास भी काम करते हैं, वह इसी इमारत के नजदीक के खाली एरिया में किराए के कमरे में रह रहे थे. जब यह इमारत गिरी तो पूरी इमारत उन्हींके कमरों के ऊपर गिर पड़ी.

ये भी पढ़ें- पंजाब: अमृतसर में गुरुद्वारा की 7वीं मंजिल से गिरकर लड़की की मौत, हादसा या आत्महत्या...जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग भरभराकर गिरी गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने अब तक 11 लोगों को रेस्क्यू कर मलबे से निकाल लिया है.

दिल्ली फायर चीफ ऑफिसर ने बताया कि सोमवार शाम को करीब सात बजे बुराड़ी स्थित ऑस्कर स्कूल के पास चार मंजिला इमारत जेएचपी हाउस के ढहने के संबंध में सूचना मिली. मलबे में करीब 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है.

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में गिरी चार मंजिला बिल्डिंग (ETV Bharat)

4 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया: टीम ने अब तक 4 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है, उन्हें किसी किस्म की कोई चोट नहीं आई और वद सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के बुराड़ी इलाके में ऑस्कर स्कूल के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी है, चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग थी 250 गज की बिल्डिंग है. चार मंजिला थी, पूरी गिर गई. बताया जा रहा है कि अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग थी.

कई लोगों के फंसे होने की आशंका: मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना के बारे में जानकारी फायर और रेस्क्यू टीम को 06:56 पर मिली थी. यह हादसा कौशिक एन्क्लेव में ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास हुआ. सुरक्षा के लिए इलाके की बिजली काट दी गई. दमकल की 10 गाड़ियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है. अब तक छह लोगों को जिंदा बाहर निकाला जा चुका है. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया.

6 लोगों को रेस्क्यू किया गया: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में आज सोमवार के दिन रात करीब 7 बजे ऑस्कर स्कूल के पास निरवाना दिन बिल्डिंग गिर गई चार मंजिला निर्माण अधीन बिल्डिंग भरवारा कर गिर गई जिसमें करीब 6 लोगों को रेस्क्यू कर निकाल के अस्पताल पहुंचाया गया है. इन 6 लोगों कि पहचान 28 वर्षीय संजय, 30 वर्षीय कृष्णा, 40 वर्षीय गयानु के तौर पर हुई है. सभी पुरुष मरीजों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. महिलाओं की पहचान 26 वर्षीय रजनी, 10 वर्षीय सिमरन और 8 वर्षीय खुशी के तौर पर हुई है. कुल 11 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.

इस बिल्डिंग के मलबे के नीचे अभी भी करीब 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है. दमकल डिजास्टर दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. जानकारी के मुताबिक इमारत पिछले 1 साल से बन रही थी. इमारत में अभी फिनिशिंग का काम चल रहा था. और जो मजदूर यहां काम कर रहे हैं, और आसपास भी काम करते हैं, वह इसी इमारत के नजदीक के खाली एरिया में किराए के कमरे में रह रहे थे. जब यह इमारत गिरी तो पूरी इमारत उन्हींके कमरों के ऊपर गिर पड़ी.

ये भी पढ़ें- पंजाब: अमृतसर में गुरुद्वारा की 7वीं मंजिल से गिरकर लड़की की मौत, हादसा या आत्महत्या...जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.