नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग भरभराकर गिरी गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने अब तक 11 लोगों को रेस्क्यू कर मलबे से निकाल लिया है.
दिल्ली फायर चीफ ऑफिसर ने बताया कि सोमवार शाम को करीब सात बजे बुराड़ी स्थित ऑस्कर स्कूल के पास चार मंजिला इमारत जेएचपी हाउस के ढहने के संबंध में सूचना मिली. मलबे में करीब 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है.
4 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया: टीम ने अब तक 4 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है, उन्हें किसी किस्म की कोई चोट नहीं आई और वद सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के बुराड़ी इलाके में ऑस्कर स्कूल के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी है, चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग थी 250 गज की बिल्डिंग है. चार मंजिला थी, पूरी गिर गई. बताया जा रहा है कि अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग थी.
#WATCH | Delhi: DCP (North Delhi) Raja Banthia says, " in kaushik enclave of burari, a newly constructed four-storey building in 200 square yards area has collapsed. police and fire teams reached the spot immediately. we got information that labourers were trapped inside the… https://t.co/DQ5aM2RPpx pic.twitter.com/Hh2j7EOF8g
— ANI (@ANI) January 27, 2025
कई लोगों के फंसे होने की आशंका: मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना के बारे में जानकारी फायर और रेस्क्यू टीम को 06:56 पर मिली थी. यह हादसा कौशिक एन्क्लेव में ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास हुआ. सुरक्षा के लिए इलाके की बिजली काट दी गई. दमकल की 10 गाड़ियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है. अब तक छह लोगों को जिंदा बाहर निकाला जा चुका है. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया.
#WATCH | Visuals from Kaushik Enclave in Delhi's Burari where a four-storey recently built building in 200 square yards area collapsed. Rescue operation is going on. Police, Fire, DDMA and NDRF are on the spot. So far 10 people have been rescued. pic.twitter.com/oNgQh02dxl
— ANI (@ANI) January 27, 2025
6 लोगों को रेस्क्यू किया गया: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में आज सोमवार के दिन रात करीब 7 बजे ऑस्कर स्कूल के पास निरवाना दिन बिल्डिंग गिर गई चार मंजिला निर्माण अधीन बिल्डिंग भरवारा कर गिर गई जिसमें करीब 6 लोगों को रेस्क्यू कर निकाल के अस्पताल पहुंचाया गया है. इन 6 लोगों कि पहचान 28 वर्षीय संजय, 30 वर्षीय कृष्णा, 40 वर्षीय गयानु के तौर पर हुई है. सभी पुरुष मरीजों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. महिलाओं की पहचान 26 वर्षीय रजनी, 10 वर्षीय सिमरन और 8 वर्षीय खुशी के तौर पर हुई है. कुल 11 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.
इस बिल्डिंग के मलबे के नीचे अभी भी करीब 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है. दमकल डिजास्टर दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. जानकारी के मुताबिक इमारत पिछले 1 साल से बन रही थी. इमारत में अभी फिनिशिंग का काम चल रहा था. और जो मजदूर यहां काम कर रहे हैं, और आसपास भी काम करते हैं, वह इसी इमारत के नजदीक के खाली एरिया में किराए के कमरे में रह रहे थे. जब यह इमारत गिरी तो पूरी इमारत उन्हींके कमरों के ऊपर गिर पड़ी.