नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में रैपिड रेल का संचालन शुरू हो चुका है. 21 अक्टूबर 2023 से देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत के संचालन की शुरुआत हुई थी. फिलहाल नमो भारत 34 किलोमीटर के कॉरिडोर पर फर्राटा भर रही है. जुलाई 2024 में नमो भारत का संचालन मेरठ साउथ तक शुरू होने की संभावना है. जबकि, जून 2025 में नमो भारत का संचालन दिल्ली मेरठ के बीच संपूर्ण कॉरिडोर पर शुरू हो जाएगा. वहीं, अब नमो भारत कॉरिडोर के पास गाजियाबाद विकास प्राधिकरण नई टाउनशिप बसाएगा.
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण और नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत नई टाउनशिप विकसित की जाएगी. दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में हाउसिंग की काफी डिमांड है. आरआरटीएस कॉरिडोर के आसपास गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा नई टाउनशिप विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है. प्राधिकरण की आगामी बोर्ड बैठक में नई टाउनशिप का प्रस्ताव रखा जाएगा. किसानों और भू स्वामियों से आपसी सहमति से सीधे भूमि क्रय की जाएगी. किसी प्रकार का कोई भूमिका अधिकरण नहीं किया जाएगा.
नई टाउनशिप में तमाम प्रकार की सुविधाएं विकसित की जाएगी. प्राधिकरण नई टाउनशिप में साइबर सिटी और मेडिसिटी लाने का प्रयास कर रहा है. प्राधिकरण नई टाउनशिप में ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने की भी प्लानिंग कर रहा है. हालांकि, प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि आगामी बोर्ड बैठक में नई टाउनशिप का प्रस्ताव रखा जाएगा. इसके बाद साफ हो जाएगा कि टाउनशिप कितने हेक्टेयर में होगी.