उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चिंता मुक्त होकर कराइए इलाज, अस्पताल का बिल सरकार भरेगी, जनता दर्शन में सीएम योगी की बड़ी घोषणा - CM YOGIS BIG ANNOUNCEMENT

सीएम योगी ने जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी अधिकारियों को दिए

Etv Bharat
गोरखपुर जनता दर्शन की तस्वीर (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 4:37 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए झारखंड रवाना होने से पहले गोरखपुर में जनता की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को तय समय पर सामाधान करने के निर्देश भी दिए. गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आए हुए लोगों को आर्थिक सहायता को भरोसा भी दिया.

जनता दर्शन में सीएम योगी ने कहा कि, आप लोग बिना चिंता किए अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज कराएं. इलाज में जो भी राशि खर्च होगी, उसकी व्यवस्था सरकार करेगी. सीएम योगी ने इस दौरान अफसरों को निर्देश दिया कि, जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है और उन्हें इलाज में आर्थिक सहायता की आवश्यकता है, उनके एस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से पूरा कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए. हर जरूरतमंद को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी.

सीएम योगी रविवार की शाम को विधानसभा उपचुनाव प्रचार करने के बाद गोरखपुर पहुंचे थे. गोरखनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास के बाद सोमवार की सुबह को करीब 150 लोगों से मुलाकात की. मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों से एक-एक करके समस्याएं सुनीं और समय पर उसका सामाधान करने का आश्वासन दिया. साथ ही उनके आवेदन को संबंधित अधिकारियों को सौंप दिए.

जनता दर्शन के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका तुरंत और संतुष्टिपरक निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े. हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए और उसकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए. इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि, यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. पारिवारिक मामलों के निस्तारण में दोनों पक्षों को एकसाथ बैठाकर संवाद करने को प्राथमिकता दी जाए.

यह भी पढ़ें:'प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी'; PDA का नया नाम सीएम योगी ने बताया

ABOUT THE AUTHOR

...view details