गया : बिहार के गया में आहर में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई है. मौत की सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. बताया जाता है कि दोनों नाबालिग बच्चे स्नान के लिए गांव के आहार में गए थे. स्नान के दौरान वे पानी में चले गए, जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई. घटना मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत की बताई जाती है.
गया में दो बच्चों की डूबने से मौत :गया में आहार में स्नान करने गए दो नाबालिग बच्चों की खबर से इलाके में मातम पसरा है. मृतकों की शिनाख्त मेतर मांझी के पुत्र नीतीश कुमार (14 वर्ष) और व्यास मांझी के पुत्र अमित कुमार (13 वर्ष) के रूप में हुई है. इधर, घटना की जानकारी के बाद मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
घर से खेलने की बात कह कर निकले थे :जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे घर से खेलने की बात कह कर निकले थे. किंतु वे दोनों स्थानीय आहर में स्नान करने को चले गए. स्नान के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. डूबने से आखिरकार उनकी मौत हो गई.