बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आमस दारोगा पर गाली गलौज का आरोप, मुकेश सहनी का नाम लेकर बोला अपशब्द, खुद को बताया CM का रिश्तेदार - abusive police officer OF GAYA

SHO CONTROVERSIAL AUDIO: वर्दी की हनक में गया जिले के एक थानेदार ने सारी हदें पार कर दीं. थानेदार ने न सिर्फ फरियादी बल्कि वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी का नाम लेकर गंदी-गंदी गालियां दीं और खुद को सीएम का रिश्तेदार बताया. गालीबाज थानेदार का ऑडियो सामने आने के बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं. पढ़िये पूरी खबर,

गया का गालीबाज थानेदार !
गया का गालीबाज थानेदार ! (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2024, 9:40 PM IST

गयाः हम बिहार के सीएम के रिश्तेदार हैं, नहीं जानते हो क्या ? मुकेश साहनी मेरा क्या कर लेगा ? ये बोल हैं बिहार के गया जिले के एक थानेदार के, जिसने वर्दी की हनक में सारी हदें पार करते हुए फरियादी को गंदी-गंदी गालियां देकर थाने से भगा दिया. थानेदार ने मुकेश सहनी का नाम लेकर भी गालियां दीं. खुद को सीएम का रिश्तेदार बतानेवाले इस गालीबाज थानेदार का ऑडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं.

फरियादी ने रिकॉर्ड कर लिया ऑडियोःगालीबाज थानेदार की ये करतूत फरियादी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और फिर गालीवाला ऑडियो वायरल कर दिया. अब यह ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. ये ऑडियो गया जिले के आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार का बताया जा रहा है, जिसमें वो फरियादी के साथ बेहद ही फूहड़ शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है.

गालीबाज थानेदार का ऑडियो हुआ रिकार्ड (ETV BHARAT)

बाइक चोरी से जुड़ा है मामलाःबताया जाता है कि पिछले दिनों गया जिले के आमस प्रखंड के अनिल कुमार की बाइक शेरघाटी कोर्ट से 14 सितंबर को चोरी हो गई थी. अनिल कुमार वीआईपी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष हैं. उन्होंने बाइक चोरी की एफआईआर आमस थाने में दर्ज कराई थी. एफआईआर दर्ज कराने के कुछ दिन बाद फिर से अनिल वहां गए और पुलिस की कार्रवाई की जानकारी लेनी चाही.

वीआईपी के प्रदेश अध्यक्ष से हॉट-टॉकः बाइक चोरी से संबंधित जानकारी नहीं मिलने पर अनिल कुमार ने अपनी पार्टी वीआईपी के प्रदेश युवा अध्यक्ष से फोन कराया. फोन पर आमस थानेदार ने अच्छा व्यवहार नहीं किया.जिसके बाद वीआईपी के प्रदेश युवा अध्यक्ष और आमस थानेदार के बीच हाॅट टॉक हो गई.

अनिल कुमार को देखते ही भड़के थानेदारः इधर बीते शुक्रवार को बाइक चोरी के पीड़ित अनिल कुमार फिर से आमस थाने पहुंच गये. आमस थाने में थानेदार ने जैसे ही अनिल कुमार को देखा, तो उनके तेवर गर्म हो गए और फिर शुरू हो गया गालियों का दौर. थाननेदार ने जहां खुद को सीएम का रिश्तेदार बताया वहीं मुकेश सहनी के बारे में भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया.

मोबाइल फोन में रिकॉर्ड हुआ ऑडियोः इस दौरान पीड़ित अनिल कुमार ने अपने मोबाइल फोन का ऑडियो ऑन कर रखा था. ऐसे में अनिल और थानेदार इंद्रजीत कुमार की बातचीत का सारा ऑडियो रिकॉर्ड हो गया. इसके बाद थाने से बाहर आने के बाद पीड़ित अनिल कुमार ने गालीबाज थानेदार का ऑडियो वायरल कर दिया. ऑडियो में थानेदार वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी को गालियां देते सुनाई पड़ रहा है और कह रहा है कि यहां कोई चौकीदार नहीं बैठा है, यहां भी सीएम के रिश्तेदार हैं.

एसएसपी ने दिए जांच के आदेशःआमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार के गालीवाले ऑडियो वायरल होने का मामला सामने आने के बाद गया के एसएसपी आशीष भारती ने जांच टीम का गठन कर दिया है. एसएसपी ने कहा कि ऑडियो को लेकर सत्यापन कराया जा रहा है और जांच के आधार पर उचित कार्रवाई होगी.

"इस तरह का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो का सत्यापन किया जा रहा है. मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. मामले में यदि सच्चाई सामने आती है, तो संबंधित थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जांच चल रही है. डीएसपी को जांच का जिम्मा दिया गया है."-आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ेंः शराबी के लिए खाकी से भिड़ गए दारोगा जी, साथी के साथ गाली गलौज और मारपीट, अपने ही थाने में हुए गिरफ्तार - Nalanda daroga Arrested

बिहार में 'योगी स्टाइल' में कराई गई गुंडों की परेड, लाल कार्ड लेकर थाने में पहुंचे 175 लिस्टेड बदमाश - Gopalganj Miscreant Parade

ABOUT THE AUTHOR

...view details