पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने आज एक प्रश्न के जवाब में कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे खुद सुधर जाएं नहीं तो उन्हें सुधार दिया जाएगा.
"मैं राजस्व मंत्री के तौर पर इसी लिए जाना जाता हूं कि मैं कार्रवाई करने में पीछे नहीं रहता हूं. बिहार के अंचलाधिकारी और उनके समकक्ष ग्रेड के 180 पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. 149 सीओ का वेतन रोक दिया गया है. अधिकारी या तो खुद सुधर जाएं या फिर उनको सुधार देंगे."- डॉ. दिलीप जायसवाल, भूमि सुधार मंत्री
'जल्द से जल्द पेंडिंग काम को निपटाएं' : एक सवाल के जवाब में दिलीप जायसवाल ने सदन में कहा कि अंचलाधिकारी का काम राजस्व से अधिक प्रशासनिक कार्यों में होता है. उन्होंने स्वीकार किया कि लोकसभा चुनाव के कारण काम पेंडिंग हो गया. लेकिन, अब सरकार ने सभी सीओ, डीसीएलआर, डीएम और कमिशनर को पत्र जारी किया है कि किसी भी परिस्थिति में जो भी मामले पेंडिंग हैं उसको जल्द से जल्द निपटारा करवाएं. कहा कि अगले दो से तीन महीने में पेंडिंग कार्यों को निष्पादित कर लिया जाएगा.
'मुंह मत खुलवाइए' : विपक्ष के टोकाटोकी के बीच उन्होंने यह भी कहा कि अब मेरा मुंह मत खुलवाइए कि विभाग को किसने गड़बड़ाया. मैं मुंह नहीं खोलना चाहता. उन्होंने विपक्ष के सदस्य को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप जितना चाहते हैं, उससे ज्यादा होगा.
''एक-एक पदाधिकारी काम करेंगे, नहीं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों की सूची काफी लंबी है कि कितने लोगों को हमने ट्रैप किया और गिरफ्तार किया.''- डॉ. दिलीप जायसवाल, भूमि सुधार मंत्री
ये भी पढ़ें :-
'13 तरह की छूट देने जा रहा' बिहार जमीन सर्वे को लेकर मंत्री दिलीप जायसवाल का बड़ा ऐलान
जमीन सर्वे के लिए अबतक नहीं जुटा पाए कागजात, कोई बात नहीं! सेल्फ डिक्लरेशन की बढ़ सकती है तारीख