ETV Bharat / state

'बहन के साथ करता था छेड़खानी, समझाने पर भी नहीं माना तो कर दी हत्या'- नगरा हत्याकांड में खुलासा

छपरा के नगरा थाना क्षेत्र में 25 नवंबर को एक किशोर का शव खेत में मिला था. पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

Chapra police
छपरा पुलिस. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 28, 2024, 10:47 PM IST

छपराः बिहार के छपरा जिले के नगरा थाना क्षेत्र में 25 नवंबर को एक किशोर का शव खेत से बरामद किया गया था. बेरहमी के साथ उसकी हत्या की गयी थी. पुलिस ने घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया. गुरुवार 28 नवंबर को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. एक आरोपी की बहन के साथ छेड़खानी करता था, जिसके कारण उसकी हत्या कर दी. सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी.

मां ने दर्ज करायी थी प्राथमिकीः इस मामले में कुल तीन लोग शामिल थे. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. एक अपराधी अभी तक फरार है. बता दें कि इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा नगरा चौक को जाम कर जाम कर आगजनी की गई थी. पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया था. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया था. मृतक की मां के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी.

हत्या का कारणः पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आई कि हत्याकांड के एक आरोपी की बहन के साथ किशोर दोस्ती करना चाहता था. उस लड़की को बराबर परेशान कर रहा था. उसके साथ छेड़छाड़ करता था. कई बार दोनों आरोपियों ने उस लड़के को समझाया पर वह नहीं माना. इसके बाद आरोपियों ने उस किशोर का अपहरण कर हत्या कर दी. शव को खेत में फेंक कर भाग गए.

पुलिस टीम में कौन-कौन थे शामिल: पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिस टीम ने इस केस को सुलझाया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया उनमें अपर पुलिस अधीक्षक-सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकिशोर सिंह, सदर- 1पु नि किरण शंकर, नगरा थाना के थानाध्यक्ष विजय रंजन, खैरा के थानाध्यक्ष अनिमा राणा और सदर QRT शामिल थी.

इसे भी पढ़ेंः सारण में पूर्व वार्ड सदस्य के बेटे की गोली मारकर हत्या, कार्तिक पूर्णिमा पर जागरण के दौरान खूनी विवाद

छपराः बिहार के छपरा जिले के नगरा थाना क्षेत्र में 25 नवंबर को एक किशोर का शव खेत से बरामद किया गया था. बेरहमी के साथ उसकी हत्या की गयी थी. पुलिस ने घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया. गुरुवार 28 नवंबर को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. एक आरोपी की बहन के साथ छेड़खानी करता था, जिसके कारण उसकी हत्या कर दी. सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी.

मां ने दर्ज करायी थी प्राथमिकीः इस मामले में कुल तीन लोग शामिल थे. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. एक अपराधी अभी तक फरार है. बता दें कि इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा नगरा चौक को जाम कर जाम कर आगजनी की गई थी. पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया था. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया था. मृतक की मां के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी.

हत्या का कारणः पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आई कि हत्याकांड के एक आरोपी की बहन के साथ किशोर दोस्ती करना चाहता था. उस लड़की को बराबर परेशान कर रहा था. उसके साथ छेड़छाड़ करता था. कई बार दोनों आरोपियों ने उस लड़के को समझाया पर वह नहीं माना. इसके बाद आरोपियों ने उस किशोर का अपहरण कर हत्या कर दी. शव को खेत में फेंक कर भाग गए.

पुलिस टीम में कौन-कौन थे शामिल: पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिस टीम ने इस केस को सुलझाया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया उनमें अपर पुलिस अधीक्षक-सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकिशोर सिंह, सदर- 1पु नि किरण शंकर, नगरा थाना के थानाध्यक्ष विजय रंजन, खैरा के थानाध्यक्ष अनिमा राणा और सदर QRT शामिल थी.

इसे भी पढ़ेंः सारण में पूर्व वार्ड सदस्य के बेटे की गोली मारकर हत्या, कार्तिक पूर्णिमा पर जागरण के दौरान खूनी विवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.