जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक विशेष समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में पुलिस ने 10वीं कक्षा के एक लड़के को गिरफ्तार किया है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ डोडा थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि डोडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली नफरती टिप्पणियां फैलाने के आरोप में एक नाबालिग लड़के के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने बताया कि डोडा थाने में एक किशोर के खिलाफ सोशल मीडिया पर नफरती टिप्पणी फैलाने की शिकायत मिली थी, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने और इलाके में कानून-व्यवस्था की गंभीर समस्या पैदा होने की आशंका थी. शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ डोडा थाने में बीएनएस की संबंधित धाराओं और 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "डोडा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और पुलिस टीमों को अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया तथा उपद्रवी को पकड़ने के लिए आधी रात को छापेमारी की गई. इसके अलावा आम लोगों की सुरक्षा के लिए पूरे सुरक्षा तंत्र को अलर्ट मोड पर रखा गया. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद और स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस किशोर को पकड़ने में सफल रही."
उन्होंने बताया कि आरोपी को डोडा के किशोर न्याय बोर्ड के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जम्मू के ऑब्जर्वेटरी होम में 15 दिनों के लिए रखा गया. इस मामले में आगे की जांच जारी है."
कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा...
एसएसपी डोडा संदीप मेहता ने कहा कि कानून तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और जो कोई भी अपने कृत्यों से जिले के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी."
यह भी पढ़ें- सत्यापन प्रक्रिया के बीच जम्मू में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों को सता रहा असुरक्षा और निर्वासन का डर